Namo Drone Didi Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने नमो ड्रोन दीदी योजना (Namo Drone Didi Yojana) के बारे में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई “नमो ड्रोन दीदी” योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए एक मिसाल बन रही है. यह योजना महिलाओं को आधुनिक ड्रोन तकनीक से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि योजना अंतर्गत प्रदेश में एक हजार से अधिक महिलाओं को ड्रोन प्रशिक्षण एवं ड्रोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.
नमो ड्रोन दीदी योजना
— Jansampark MP (@JansamparkMP) October 15, 2024
➡️महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव प्रयास
➡️महिलाएं अब खेती किसानी में कर रहीं नई तकनीक का प्रयोग
सीधी जिले के विकासखंड सिहावल के ग्राम खोरवा टोला की लक्ष्मी स्व सहायता समूह की सदस्य श्रीमती मनीषा कुशवाहा नमो दीदी ड्रोन पायलट के रूप में ना केवल आर्थिक रूप… pic.twitter.com/0Md7eFyDKl
नमो ड्रोन दीदी को मिलता है इतना अनुदान
मध्यप्रदेश में अब तक 89 ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन पायलट का सफल प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और स्वावलंबन की भावना जागृत हुई है. नमो ड्रोन दीदियां कृषि कार्यों में उर्वरक एवं कीटनाशक छिड़काव जैसी सेवाएं प्रदान कर नियमित आय अर्जित कर रही हैं. योजना के तहत ड्रोन खरीद पर कुल लागत का 80 प्रतिशत अनुदान हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जा रहा है हितग्राही महिला को केवल 50 हजार रूपये का अंशदान करना होता है. इससे महिलाएं न केवल अपनी आय बढ़ा रही हैं, बल्कि किसानों को भी समय एवं श्रम की बचत के साथ किफायती सेवाएं मिल रही हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi द्वारा 1000 दीदियों को नमो ड्रोन वितरण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राजपुर की कृषि सीआरपी नमो ड्रोन पायलट सीमा दीदी द्वारा ड्रोन उड़ा कर प्रदर्शित किया गया.#JansamparkMP pic.twitter.com/wbU3WsOr2B
— PRO JS Barwani (@projsbadwani) March 11, 2024
MP Anganwadi Bharti: आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका के 4767 पदों पर भर्ती, जानिए कहां और कैसे करें आवेदन
ड्रोन की उड़ान से ऐसे बदला जीवन
जबलपुर की सपना काछी ने ग्राम गोकलपुर में अपने गांव की महिलाओं के साथ “ओम शांति ओम” स्व-सहायता समूह बनाया. उन्होंने सिलाई, कृषि और ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण लिया. मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना से प्राप्त आर्थिक सहायता से सिलाई मशीन और सामुदायिक निवेश निधि से प्राप्त राशि से गाय खरीदी. सब्जी उत्पादन, सिलाई और दुग्ध व्यवसाय से उनकी मासिक आय 20-22 हजार रुपये हो गई. ड्रोन तकनीक अपनाने के बाद उनकी आय में और वृद्धि हुई.1200 एकड़ में स्प्रे कर केवल ड्रोन से 2.86 लाख रुपये कमाए, अब उनकी मासिक आय 30-35 हजार रुपये है.
शाजापुर की प्रियंका सौराष्ट्रीय ने बताया कि नव दुर्गा स्व-सहायता समूह की सदस्य होने के नाते उन्हें इफको से निःशुल्क ड्रोन मिला. साथ ही किसान संजय गुर्जर को भी ड्रोन दिया गया. वे दोनों अब 300 रुपये प्रति एकड़ की दर से नैनो यूरिया और अन्य कृषि आदानों का छिड़काव कर अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट को मिले टैबलेट्स; जानिए मंत्रिपरिषद के अहम फैसले
यह भी पढ़ें : JNU Slogan Row: जेनएनयू के विवादित बयान पर BJP का हमला; MP के मंत्री ने देशद्रोह बताया, विधायक ने आतंकी कहा
यह भी पढ़ें : Indore Water Scam: भागीरथपुरा त्रासदी; मृतकों के परिजनों से PCC चीफ व नेता प्रतिपक्ष की मुलाकात, जानिए मांगें