
Viral: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार को दो महिलाएं बीच सड़क पर आपस में लड़ने लगी. दोनों महिलाएं एक युवक का कॉलर पकड़ते हुए बार-बार कह रही थी...'मेरा पति, मेरा पति'! तभी लड़ाई देखने के लिए आसपास बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई. दोनों महिलाओं का हाई वोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, दोनों महिलाएं युवक को खींचकर अपने साथ लेकर चली गई. लेकिन भीड़ में मौजूद लोगों ने लड़ाई का वीडियो बना लिया जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक युवक को लेकर आपस में भिड़ गईं दो महिलाएं
दरअसल, यह घटना पर्यटक स्थल जल विहार के मेन रोड की है. यहां पर जलविहार और गांधी प्राणी उद्यान होने के चलते अक्सर पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती है. व्यस्त रहने वाले रोड पर शुक्रवार को अचानक से दो महिलाएं लड़ने लगी. जिसे देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. दोनों महिलाओं के साथ एक युवक भी मौजूद था. पहले युवक एक महिला के साथ यहां पहुंचा तभी वहां पर दूसरी महिला भी आ गई. इसके बाद दोनों महिलाओं में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों महिलाएं मारपीट करने पर उतारू हो गई. दोनों महिलाएं बार-बार 'मेरा पति...मेरा पति (हमर आदमी-हमर आदमी) कहती नजर आ रही है. इनमें से एक महिला ने कहा कि युवक चार सालों से उसके साथ रह रहा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
ग्वालियर में पर्यटक स्थल जल विहार की मुख्य सड़क पर उस समय अजीब ही नजारा देखने मे आया जब वहां दो महिलाएं आपस मे एक दूसरे को मारते - पीटते दिखी लेकिन खास बात ये रही कि वे दोनो युवक को अपना पति बता रही थी ।
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 5, 2024
#ndtvmpcg #madhyapradesh #gwalior pic.twitter.com/poBwjRZ0SY
ये भी पढ़ें - BJP विधायक ने खुद अपने बेटे को पुलिस के हवाले किया, कड़ी सजा देने की अपील की, जानिए क्या है मामला?
दोनों महिलाओं से हैं युवक की जान-पहचान
मामले में हैरान करने वाली बात ये है कि युवक दोनों महिलाओं को जानता है. वह दिन में एक महिला के साथ समय बिताता है तो रात में दूसरी महिला के साथ रहता है. सरेराह काफी देर तक चलते रहे ड्रामे के बाद दोनों महिलाओं ने युवक की खींचातानी की और फिर उसे साथ लेकर पड़ाव थाना पहुंच गई. मामले में पुलिस का कहना है कि दो औरतें थाने आईं तो थी लेकिन वे बगैर कोई शिकायत किए, वहां से वापस लौट गईं. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस MLA ने पहले डॉक्टर से कहा- जूता की माला पहनाकर घुमाएगी पब्लिक, बाद में मांगी माफी