
Madhya Pradesh News : नेताओं द्वारा अपने परिजनों, रिश्तेदारों और समर्थकों को संरक्षण देने की बातें तो आम हैं. इस तरह की खबरे और घटनाएं हमेशा सुर्खियां बनती रहती हैं, लेकिन ग्वालियर (Gwalior) में एक अलग तरह का मामला सामने आया है जिसमे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नव निर्वाचित विधायक (BJP MLA) ने अपने नशेड़ी और अपराधी प्रवृत्ति के बेटे को न केवल पुलिस (Police) को सौंपते हुए थाने में बंद कराया. बल्कि पुलिस से उस पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह भी किया है.
क्या है मामला?
शिवपुरी जिले की पिछोर सीट (Pichhore Assembly Seat) से हाल ही में विधानसभा का चुनाव (Assembly Election 2023) जीतकर विधायक बने प्रीतम लोधी (BJP MLA Pritam Lodhi) के नशेड़ी बेटे दिनेश लोधी का आतंक आए दिन बढ़ रहा है. हालांकि वह पहले भी हरकतें करता रहता था, जिसको लेकर प्रीतम लोधी ने सोशल मीडिया (Social Media) पर उसके खिलाफ पोस्ट डाल चुके हैं. प्रीतम के विधायक बनते ही उनके बेटे की हरकतें बढ़ गईं.
विधायक ने कहा- पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करे
बीजेपी विधायक लोधी ने अब एक बयान में कहा है कि उन्होंने टीआई (TI) और एसपी (Superintendent of Police) से अपील की है कि अपराध रोकने के लिए मेरे बेटे पर सख्त कार्रवाई की जाए. बीजेपी विधायक ने कहा है कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी का कोई रिश्ता नहीं होता है, अपराधी सिर्फ अपराधी होता है.
गौरतलब है कि भाजपा विधायक के बेटे दिनेश लोधी नशे का आदी है और आए दिन आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents) करता रहता है. थाना पुरानी छावनी सहित कई अन्य थानों में भी दिनेश के खिलाफ आपराधिक मामले (Criminal Case) दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर मध्यप्रदेश की झांकी में दिखेगी आत्मनिर्भर नारी
यह भी पढ़ें : Republic Day parade : कर्तव्य पथ पर दिखेगा छत्तीसगढ़ का मुरिया दरबार, जानिए झांकी का विषय और डिजाइन