
Indore Encroachment Drive: इंदौर में मंगलवार सुबह एक बार फिर बुलडोजर कार्रवाई हुई. इंदौर विकास प्राधिकरण ने चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद के बीच 18 मीटर चौड़ी सड़क बनाने के लिए दो दर्जन से अधिक अवैध निर्माणों को ढहा दिया. निगम प्रशासन ने इस कार्रवाई से पहले सभी प्रभावित पक्षों को नोटिस जारी कर दिया था. बता दें कि शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाने और जाम जैसी स्थिति से बचने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. शहर में बीते कई महीनों से अलग-अलग जगहों पर अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.
10 दिनों पहले दिया था नोटिस
दरअसल इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़क के मास्टर प्लान में शामिल कई इलाकों में काफी लंबे समय से कार्रवाई जारी है. उस क्षेत्र में मौजूद लोगों को 10 दिन पहले निगम द्वारा नोटिस दिया जाता है और स्वेच्छा से बाधक हिस्से को हटाने के लिए कहा जाता है.इसी कड़ी में मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम ने सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें बाधक निर्माणों का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त किया गया. इस दौरान मौके पर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.
लंबे समय से चल रही है प्रक्रिया
इस क्षेत्र में 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण की योजना है, जिसके लिए लंबे समय से बाधक निर्माणों को हटाने की प्रक्रिया चल रही थी.शहर में सड़क चौड़ीकरण के काम से ट्रैफिक का दबाव कई स्थानों पर बांटा जा सकेगा. इसी वजह से पहले सुपर कॉरिडोर पर हुई कार्रवाई में अब सड़क के आसपास कई टाउनशिप भी कट चुकी है, हालांकि कई जगह पर लोगों के विरोध के चलते हैं अतिक्रमण हटाने के काम में गति नहीं मिल पा रही है. नगर निगम लगातार इन जगहों पर जाकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं और उन्हें स्थानांतरित करने में मदद भी कर रहे हैं. कुछ महीने पहले भी टीगरिया बादशाह से खड़े गणपति मंदिर तक नगर निगम ने 100 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण करने के लिए तकरीबन 50 मकान तोड़े थे. यहां बनने वाली सड़क शहर के मध्य क्षेत्र को सीधे सुपर कॉरिडोर से जोड़ती.
ये भी पढ़ें: सिंगरौली में भूमाफियाओं ने लगाया गजब का दिमाग! मुआवजे के लिए 5 गावों में बना दिए 5000 नकली घर