MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार रवीन्द्र भवन सभागार में "कलाओं की विविधता का उत्सव : विरासत" को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की समृद्धि की दिशा में केन-बेतवा लिंक और पार्वती-काली सिंध-चंबल परियोजनाएं मील का पत्थर सिद्ध होंगी. मध्यप्रदेश सरकार विरासत के साथ विकास में विश्वास रखते हुए नागरिकों का जीवन समृद्ध बनाने के लिए सक्रियता से कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर विरासत कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए कलाकारों को सम्मानित किया और संस्कृति विभाग द्वारा प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया.
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा रविंद्र भवन, भोपाल में कलाओं की विविधता के उत्सव "विरासत" का शुभारंभ।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 13, 2024
देखें झलकियां @DrMohanYadav51 @minculturemp #CMMadhyaPradesh #1YearOfMohanYadavSarkar#MyCM pic.twitter.com/D2DEWtRZFb
समृद्धि लाने के लिए के PM मोदी आ रहे हैं : CM मोहन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड और चंबल अंचल के साथ ही मालवा क्षेत्र में समृद्धि लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2 महत्वपूर्ण नदी जोड़ो परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं. इन परियोजनाओं में से पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का शिलान्यास आगामी 17 दिसम्बर को जयपुर में और केन-बेतवा परियोजना का 25 दिसम्बर को खजुराहो (छतरपुर) में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन कार्यक्रमों में आने की सहमति दी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने नदी जोड़ो परियोजना का स्वप्न देखा था. इसे साकार करने का अवसर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और साथ ही मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश 3 राज्य सरकारों को मिला है.
हमारा सौभाग्य है कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को 'नदी जोड़ो' की दो परियोजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है।@narendramodi#1YearOfMohanYadavSarkar pic.twitter.com/qW3wlBn8GH
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 13, 2024
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 10 साल और हमारे एक साल... ये 1 और 1 मिलकर 11 की शक्ति बन जाती है।@narendramodi#1YearOfMohanYadavSarkar pic.twitter.com/MZ4Pzhxyym
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 13, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक ऐसे राजनेता हैं, जिन्होंने 50 वर्ष की आयु तक कोई चुनाव नहीं लड़ा था. इस आयु के पश्चात उन्होंने 3 बार गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के रूप में विकास के नए आयाम रचे हैं. उन्होंने केन्द्र में एकदल के बलबूते पर सरकार बनाने में सफलता अर्जित की है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण की चिंता की है. मध्यप्रदेश जो गत दशक में कृषि के विकास, अधोसंरचना विकास की दृष्टि से आगे बढ़ा है, अब महत्वपूर्ण परियोजनाओं के माध्यम से समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगा.
मध्यप्रदेश मेरी सुकून भूमि है, जहां की प्रकृति, संस्कृति और पर्यटन अद्भुत हैं। माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास का अनूठा तालमेल बना है।
— Culture Department, MP (@minculturemp) December 13, 2024
~ अभिनेता श्री @RandeepHooda#MYCM #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान #जनकल्याण_पर्व_MP #1YearOfMohanYadavSarkar pic.twitter.com/qFbN5hzEgJ
रणदीप हुड्डा ने ये कहा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित अभिनेता रणदीप हुड्डा का उल्लेख करते हुए उनकी अभिनय प्रतिभा की सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रणदीप हुड्डा ने अभिनय का मार्ग चुना और वीर सावरकर के चरित्र को परदे पर प्रभावशाली ढंग से निभाया. वीर सावरकर जी के इस योगदान को सिनेमा के माध्यम से राष्ट्र के सम्मुख लाना प्रशंसनीय है. कार्यक्रम में रणदीप हुड्डा ने कहा कि वे मध्यप्रदेश में प्रकृति, संस्कृति और विकास का अद्भुत समन्वय देखकर प्रसन्न हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जन्मभूमि हरियाणा और कर्मभूमि मुम्बई है, लेकिन वे भगवान कृष्ण के मध्यप्रदेश में शिक्षा ग्रहण करने के ऐतिहासिक तथ्य और वर्तमान में पर्यटन एवं वन्य जीव संरक्षण में प्रदेश की प्रगति के कारण इसे सुकून-भूमि मानते हैं. उन्होंने मध्यप्रदेश में फिल्म संस्थान एवं फिल्म सिटी के विकास की संभावनाओं को साकार करने का आग्रह किया. हुड्डा ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मध्यप्रदेश में प्रकृति, संस्कृति और विकास के शानदार तालमेल के लिए उनकी महत्वूपर्ण भूमिका के लिए बधाई दी.
Immerse yourself in the soulful melodies of 𝐒𝐰𝐚𝐬𝐭𝐢 𝐌𝐞𝐡𝐮𝐥 𝐋𝐈𝐕𝐄 at Bhopal.
— Culture Department, MP (@minculturemp) December 13, 2024
🗓️ 𝟏𝟑𝐭𝐡 𝐃𝐞𝐜𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟒
📍 Hansdhwani Sabhagar, Ravindra Bhavan, #Bhopal
A night of enchanting music and unforgettable emotions awaits.@DrMohanYadav51 @SwastiMusic pic.twitter.com/ZpACflF6XV
विरासत कार्यक्रम में स्वस्ति मेहुल, मुंबई ने अपने कलाकार दल के साथ लोकप्रिय भजन मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आयेंगे... प्रस्तुत किया. स्वस्ति मेहुल ने भगवान कृष्ण की स्तुति में भी कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत किए. उन्होंने कृष्ण-सुदामा की मैत्री की थीम पर भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति दी. "मध्यप्रदेश : स्वर की समता नृत्य नाटिका" की मनमोहक प्रस्तुति जयलक्ष्मी ईश्वर नई दिल्ली के निर्देशन में कलाकार दल द्वारा दी गई. कार्यक्रम में कलाकार दल ने मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर केन्द्रित विशेष नृत्य-गीत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर गौ एवं गौपाल तथा मद्भागवत पुराण आधारित चित्र प्रदर्शनी देखी.
माननीय मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश की विरासत को सहेजने और संवारने के लिए सभी जिलों में सत-प्रतिशत पुरातत्व सर्वेक्षण हो रहा है।
— Culture Department, MP (@minculturemp) December 13, 2024
~प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग श्री @shekhar_sheo #MYCM #मुख्यमंत्री_जनकल्याण_अभियान#जनकल्याण_पर्व_MP #1YearOfMohanYadavSarkar pic.twitter.com/SnHd7vufjX
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्कृति और पर्यटन विभाग की गतिविधियों का विवरण दिया. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया.
यह भी पढ़ें : Ratapani Tiger Reserve: भोपाल को टाइगर रिजर्व से मिली नई पहचान, CM के साथ रणदीप हुड्डा ने चलाई बाइक
यह भी पढ़ें : ITMS Challan: न वीआईपी बचे न कॉमन मैन! यहां कट गए 56 हजार ई-चालान, जमा हुआ इतने करोड़ का रेवेन्यू
यह भी पढ़ें : MPESB: वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां