Winter Session of MP Vidhan Sabha: मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में विजयपुर (Vijaypur Seat) में मिली जीत के बाद से कांग्रेस (Congress) उत्साहित है और उसने विभिन्न समस्याओं को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. इस घेराव के जरिए पार्टी अपनी एकजुटता और ताकत का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है. राज्य का विधानसभा सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और इस सत्र के गहमागहमी वाले रहने के आसार हैं. कांग्रेस जहां विधानसभा के भीतर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है तो वही सड़क पर भी उतरने का ऐलान किया जाता है. पार्टी 16 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने जा रही है. यह घेराव राज्य में बढ़ती मादक पदार्थ की तस्करी, जनजाति और अनुसूचित जाति वर्ग पर बढ़ते अत्याचार के अलावा महिला सुरक्षा को बड़ा मुद्दा बनाते हुए है.
चलो भोपाल | विधानसभा घेराव
— MP Congress (@INCMP) December 14, 2024
🗓️ 16 दिसंबर 2024#जवाब_दो_हिसाब_दो pic.twitter.com/KOaI9uIda5
बड़े नेताओं ने दिखाई एकजुटता
पार्टी के विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद राज्य की सियासत में कांग्रेस की ओर से संभवत यह पहला अवसर है जब तमाम बड़े नेता कई दिनों से इस विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने वाले बयान जारी करने के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी जारी कर रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सहित अन्य नेता वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.
"जवाब दो, हिसाब दो"
— Umang Singhar (@UmangSinghar) December 13, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस घोटालेबाज भाजपा सरकार के खिलाफ #विधानसभा_घेराव करने जा रही है।
🗓️दिनांक - 16 दिसंबर, 2024
📍स्थान - भोपाल
.@INCMP @INCIndia @RahulGandhi pic.twitter.com/4JPrTMBqrz
पूर्व मुख्यमंत्री श्री @digvijaya_28 जी की #विधानसभा_घेराव को लेकर अपील.
— MP Congress (@INCMP) December 13, 2024
🗓️16 दिसंबर 2024
📍भोपाल
#जवाब_दो_हिसाब_दो pic.twitter.com/ucTWW90JB8
हाल ही में दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हुए. विजयपुर में कांग्रेस जीती तो बुधनी में बीजेपी को जीत मिली. बुधनी में पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा का अंतर कम हुआ. इन नतीजों से कांग्रेस खासी उत्साहित है. वैसे तो कांग्रेस में खुले तौर पर गुटबाजी नजर आती है और गुटबाजी किसी से छुपी भी नहीं है. इस बार पार्टी एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि तमाम नेता इस घेराव प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील करने के साथ सरकार पर हमला बोल रहे हैं.
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत हो सकते हैं ये अहम विधेयक
यह भी पढ़ें : ITMS Challan: न वीआईपी बचे न कॉमन मैन! यहां कट गए 56 हजार ई-चालान, जमा हुआ इतने करोड़ का रेवेन्यू
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां
यह भी पढ़ें : विरासत व विकास के सिद्धांत पर MP को बनाएंगे समृद्ध : CM मोहन, मध्य प्रदेश की तारीफ में हुड्डा ने ये कहा...