
Rain, Hail and Heatwaves Alert in MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश के साथ आंधी और ओले देखने को मिल रहे हैं. सोमवार को पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिंगरौली, अनूपपुर, सीधी, सिवनी, रीवा आदि जिलों में बादल छाए रहे. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हुई है. हालांकि अब आंधी और बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आएगी.
मध्य प्रदेश के एक हिस्से में आंधी-बारिश के साथ ओले देखने को मिल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर राज्य के बाकी के हिस्से में गर्मी का असर है. दरअसल, सोमवार को रतलाम में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
आज इन जिलों में होगी बारिश !
बारिश और लू के बीच मौसम विभाग ने मंगलवार, 15 अप्रैल के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 7 जिले- डिंडौरी, मंडला, शहडोल, अनूपपुर, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और चंबल संभाग के जिलों में आज लू चलेगी. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में मंगलवार को तेज गर्मी का असर दिखेगा. यहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.
16 अप्रैल से फिर MP में शुरू होगा लू का टॉर्चर?
बता दें कि मध्य प्रदेश में 16 अप्रैल से हीट वेव यानी लू का असर शुरू हो जाएगा. हालांकि अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां भी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 16 अप्रैल को कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 11 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है.
16 अप्रैल को कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट
16 अप्रैल को अनूपपुर, डिंडौरी, बालाघाट, मंडला, सिंगरौली में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नीमच, खरगोन, रतलाम, खंडवा, धार,भिंड, श्योपुर, मंदसौर, बड़वानी, बुरहानपुर, मुरैना में IMD ने लू का अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़े: माता टेकरी के दर्शन के दौरान विवाद, इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज