
Madhya Pradesh Heatwaves Alert: मध्य प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है. कई जिलों में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. रविवार को रतलाम सबसे गर्म रहा. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल में भी गर्मी कहर ढा रहा है. साथ ही प्रदेश के 40 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंच गया है.
इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 अप्रैल को रतलाम, दमोह, गुना, सागर, सीधी और शिवपुरी में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर में आज दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है.
बता दें कि प्रदेशवासियों को अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं मंगलवार, 22 अप्रैल से प्रदेश 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
मध्य प्रदेश के इन शहरों में गर्मी के तीखे तेवर
मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में तेज गर्मी का असर दिख रहा है, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं. रविवार को सीधी में तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा टीकमगढ़ में 43.4 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 43.2 डिग्री सेल्सियस, शिवपुरी में 43 डिग्री सेल्सियस, नौगांव-रीवा में 42.5 डिग्री सेल्सियस, मंडला में 42.3 डिग्री सेल्सियस और सतना में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगर बड़े शहरों की बात करें तो राजधानी भोपाल में पारा 40.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस और उज्जैन में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.