
IPL Ank Talika 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 37वें और 38वें मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव हुआ है. मुंबई इंडियंस से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है और टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके को हराने के बाद लंबी छलांग लगाई है. इधर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम भी पंजाब से हार का बदला लेकर फिर से टॉप 3 लिस्ट में शामिल हो गई है. हालांकि बीते दिन हुए मुकाबले के बाद लखनऊ और केकेआर को भी झटका लगा है. फिलहाल गुजरात टाइटन्स की बादशाहत बरकरार है.
रविवार, 20 अप्रैल को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings) के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings) के बीच खेला गया. इस मैच में आरसीबी और मुंबई को जीत मिली, जबकि पंजाब और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.
इधर, पंजाब किंग्स, केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स को झटका लगा है. पंजाब की टीम तीसरे स्थान से खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कोलकाता भी एक पायदान नीचे खिसक गई है और टीम छठे स्थान से सातवें पायदान पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है और इस हार के बाद टीम प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर है.
गुजरात टाइटन्स की नंबर 1 की बादशाहत बरकरार
आईपीएल 2025 के अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम अब तक 7 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 2 मैच में हार मिली है. जीटी 10 अंक और प्लस 0.984 रनरेट के साथ पहले पायदान पर मौजूद है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी अब तक 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 2 मुकाबले में हार मिली है. डीसी 10 अंक और प्लस 0.589 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.
RCB अंकतालिका के टॉप 3 लिस्ट में शामिल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत और 3 में हार मिली है. आरसीबी 10 अंक और प्लस 0.472 रन रेट के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पायदान पर है. पंजाब किंग्स (PBKS)
की टीम भी 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से 5 में जीत औ 3 में हार मिली है. पंजाब अभी 10 अंक और प्लस 177 रन रेट के साथ चौथे स्थान पर है.
इसके अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम भी 8 मैच में 5 में जीत और 3 में हार के साथ अंकतालिका में पांचवें पायदान पर है. एलएसजी के पास अभी 10 अंक और प्लस 0.088 रनरेट है.
CSK अंकतालिका में आखिरी पायदान पर
मुंबई इंडियंस (MI) 8 अंक और प्लस 0.483 रनरेट के साथ छठे पायदान पर,कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 6 अंक और प्लस 0.547 रनरेट के साथ सातवें स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.633 रन रेट के साथ आठवें पायदान पर, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 4 अंक और -1.217 रनरेट के साथ नौवें नंबर पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 अंक और -1.392 रनरेट के साथ अंकतालिका में 10वें नंबर यानी आखिरी पायदान पर मौजूद है.
ये भी पढ़े: Ayush Mhatre: 17 साल के आयुष म्हात्रे ने IPL डेब्यू में मचाया तहलका, MI के गेंदबाजों के भी उड़ाए होश