MP Weather Today: मध्यप्रदेश में सर्दी का असर और तेज होता नजर आ रहा है. शुक्रवार रात छतरपुर जिले का खजुराहो प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दतिया में 3.9 डिग्री, शिवपुरी में 4 डिग्री और राजगढ़ में 5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रदेश में कोहरे और शीतलहर की मार भी देखी गई, दतिया, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में घना कोहरे के साथ कोल्ड डे रहा. जबकि, प्रदेश के करीब 17 जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. मंडला में 5.9 डिग्री, रीवा में 6 डिग्री, उमरिया में 6.4 डिग्री और सीधी व टीकमगढ़ में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. सुबह के समय कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
शनिवार को भी कोहरा छाने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहेगा. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, श्योपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, दतिया, पन्ना, निवाड़ी, रीवा, सतना और मऊगंज में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
Pachmarhi Temperature Today: बीते दिन यहां इतना था तापमान
इससे पहले गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका पचमढ़ी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके बाद नौगांव और ग्वालियर में पारा 4 डिग्री रहा, जबकि शहडोल में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा रीवा और इंदौर में भी ठंड बढ़ गई है, दोनों शहरों का तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया.
असम से MP आएंगे 100 साल पहले खत्म हो चुके 50 भैंसे, तीन कोबरा, बदले में देगा टाइगर और मगरमच्छ