विज्ञापन

देश के तीन विभागों के बीच दो MOU, सिंधिया बोले- 17.5 करोड़ किसानों को होगा फायदा, 'दीदियों' को लेकर भी कही बड़ी बात 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में बताया कि कृषि, डाक और ग्रामीण विकास विभाग के बीच हुए एमओयू से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. अब बीज और कीटनाशकों की जांच रिपोर्ट 48 से 72 घंटे में मिलेगी. स्वसहायता समूह की महिलाएं डाक विभाग की बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट बनकर 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकेंगी.

देश के तीन विभागों के बीच दो MOU, सिंधिया बोले- 17.5 करोड़ किसानों को होगा फायदा, 'दीदियों' को लेकर भी कही बड़ी बात 

कृषि विभाग, डाक विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के बीच हुए दो बड़े एमओयू का सीधा असर देश के साढ़े 17 करोड़ किसानों और 12 करोड़ स्वसहायता समूह से जुड़ी दीदियों पर पड़ेगा. यह बात केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पहुंचने पर मीडिया से कही. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को नकली कीटनाशक और बीज की सैंपलिंग में 10 से 15 दिन लगते थे, कई बार नमूने खराब भी हो जाते थे. अब डाक विभाग के सहयोग से 48 से 72 घंटे के भीतर किसान अपने सैंपल की असलियत जान सकेंगे. इसके लिए क्यूआर कोड, तापमान सेंसर और मोबाइल ट्रैकिंग की सुविधा दी जाएगी. इससे किसान मोबाइल के जरिए कीटनाशक और बीज की गुणवत्ता की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

दीदियां हर महीने 25 से 30 हजार कमा सकेंगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि इसी तरह स्वसहायता समूह से जुड़ी दीदियां डाक विभाग की बिजनेस कॉरस्पॉन्डेंट बनकर 25 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकेंगी. उन्हें मोबाइल और लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएंगे. वे डाक विभाग की बचत योजनाएं, बीमा, पार्सल समेत अन्य सेवाएं प्रदान कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की सोच के चलते यह सब संभव हुआ है. देश आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर है. 

ग्वालियर के विकास पर की बात 

सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग अब प्रगति की ओर अग्रसर है. अटल एक्सप्रेसवे से जुड़ी बाधाओं को दूर कर लिया गया है. हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ वे भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ग्वालियर में नया एयरपोर्ट बन चुका है, 42 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम भी जल्द तैयार होने वाला है. रेल, स्वास्थ्य और डाक विभाग के क्षेत्र में भी ग्वालियर-चंबल अंचल को कई सौगातें मिली हैं. 

काले हिरण... जिन्हें पूजता है बिश्नोई समाज, उनका सागर में शिकार, डॉ. खान समेत तीन जेल में, पर खुलासा नहीं, जानें मामला

सिंधिया परिवार का इतिहास बताया 

इस दौरान सोमनाथ मंदिर पर बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उनके पूर्वजों का जुड़ाव भी इस मंदिर से रहा है. आक्रांता मोहम्मद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला कर उसके दो ऐतिहासिक द्वार लाहौर ले जाकर गाड़ दिए थे, जिन्हें उनके पूर्वज महादजी सिंधिया 1761 में लाहौर विजय के बाद वापस लाए थे. उन्होंने कहा कि राणोजी राव सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर का निर्माण कराया और बनारस में घाट और मंदिर बनवाए. बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया चार दिनों तक ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे.

कागज के टुकड़े से हत्या का खुलासा, स्निफर डॉग पहुंचा 'बादाम' के ठिकाने, 50 बीघा जमीन के लिए बुजुर्ग का भतीजे-नाती ने काटा था गला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close