
Historical Place: भिंड (Bhind) में दूसरी बार फिर आफत की बारिश (Heavy Rain) देखने को मिली. 12 घंटे से हो रही तेज बारिश से लहार क्षेत्र के दर्जनों कच्चे मकान धरासाई हो गए. तो वहीं भदावर महाराज महासिंह का ऐतिहासिक किले (Fort) की एक दीवार भरभराकर ढह गई. इस घटना का लाइव वीडियो NDTV के कैमरे में कैद हो गया. अच्छी खबर यह है कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया. बात करें भिंड के मौसम (Bhind Weather) की तो यहां एक हफ्ते में हुई तेज बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. लहार में एक दर्जन से अधिक कच्चे मकान धरासाई हो चुके हैं. पीपरी गांव में कच्चा मकान गिरने से वृद्ध पति-पत्नी दब गए. इस घटना में पत्नी तो बाल-बाल बच गई, लेकिन 60 वर्षीय पति घायल हो गया. वहीं बड़ोखरी गांव में कच्चा मकान गिरने से एक गाय दब गई. जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. साथ ही भिंड शहर के माधौगंज हाट इलाके में स्थित भदावर राजा महासिंह के किले की एक दीवार ढह गई.
कितना पुराना है किला, क्या है खासियत?
बारिश की वजह से जब दीवार ढही उस समय आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोग दहशत में आ गए. इतिहास की बात करें तो इस किले का निर्माण 17वीं सदी में हुआ था. निर्माण के दौरान किले का स्तंभ आयताकार रखा गया था. वहीं किले का मुख्य द्वार पश्चिम की ओर है. लेकिन बाद में इस किले को सिंधिया शासकों ने जीत लिया. उसके बाद भदौरिया शासकों को इसे छोड़कर अटेर किले में जाना पड़ा.
किले के अंदर सुबह-शाम धार्मिक एकता देखने को मिलती है, क्योंकि किले के अंदर भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मणी के साथ मां काली का प्राचीन मंदिर है. साथ ही किले के अंदर मस्जिद भी है. यहां पर एक ओर भगवान की आरती होती है, वहीं दूसरी ओर मस्जिद में नमाज देखने को मिलती है. इसके अलावा किले के परिसर में संग्रहालय है. जहां पर कई शताब्दी पुरानी मूर्तियां देखने के लिए रखी हुई हैं.
यह भी पढ़ें : ढह गई विरासत! दतिया में 400 साल पुरानी दीवार गिरी, 9 दबे, दो को बचाया गया
यह भी पढ़ें : औरंगजेब के आक्रमण की याद दिलाने वाला विदिशा का रायसेन गेट ध्वस्त, गुहार के बाद भी नहीं बचा पायी सरकार
यह भी पढ़ें : Sampada 2.0 सॉफ्टवेयर तैयार, रजिस्ट्री की ठगी पर लगाम, प्रॉपर्टी का काम होगा आसान, जानिए फीचर्स
यह भी पढ़ें : Toll Road पर मिलने वाली फ्री सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग, हर परेशानी हो जाएगी दूर