विज्ञापन

VIDEO: प्रेमानंद महाराज की ये सच्ची और कड़वी बातें दिल को छू जाएंगी, बताया कैसे रह सकते हैं रोग मुक्त

Premanand Maharaj Satsang: प्रेमानंद महाराज को हर कोई सुनना पसंद करता है. वह बहुत से लोगों का मार्गदर्शन कर चुके हैं, जो उनके यहां अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं.

VIDEO: प्रेमानंद महाराज की ये सच्ची और कड़वी बातें दिल को छू जाएंगी, बताया कैसे रह सकते हैं रोग मुक्त

Vrindavan Satsang: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. उनके यहां फिल्म स्टार, उद्योगपति से लेकर अभिनेता भी जाते रहते हैं. इसके अलावा प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हैं, उनके प्रवचन की छोटी-छोटी क्लिप लोग खूब सुनते हैं. उनके प्रवचनों को हर वर्ग के लोग पसंद करते हैं. अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि कैसे रोगमुक्त रहा जा सकता है. प्रेमानंद महाराज का यह वीडियो सोशल साइट एक्स पर उज्ज्वल दीपक ने शेयर किया है.

प्रेमानंद महाराज के दरबार में एक भक्त ने बताया कि पीठ में दर्द है. आशीर्वाद दे दीजिए, ताकि ठीक हो जाए.

आप भी जानें प्रेमानंद महाराज ने क्या कहा

इस पर प्रेमानंद महाराज ने जो बातें कही हैं, वह हर किसी को सुननीं चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी को कोई रोग है या बीमार है तो इसमें बाबाजी क्या कर सकते हैं? डॉक्टर के पास जाना चाहिए. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यह आशीर्वाद से ठीक नहीं होता है. सभी इसी में ही भटक रहे हैं, कोई तांत्रिक के पास चला जाएगा, लेकिन अच्छे कर्मों पर कोई ध्यान नहीं देगा.

पहले किए गए पापों का हमें दंड मिलता है. भगवान का नाम जप करने के साथ अच्छे कर्मों पर ध्यान देना चाहिए. माता-पिता की सेवा करें और सदभाव से चलें. इससे सभी बुरे कर्म नष्ट हो जाएंगे, किसी से कोई टोटका कराने की जरूरत नहीं है और न ही किसी से आशीर्वाद मांगने की जरूरत पड़ेगी.

आशीर्वाद से कुछ नहीं होने वाला

अगर नाम जप नहीं करोगे, मदिरा और मांस का सेवन करोगे और गंदे कर्म करते रहोगे तो फिर कोई आशीर्वाद काम नहीं आने वाला. गंदे कर्म आपको सिर्फ बर्बादी की तरफ ले जाते हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि लोग काम अच्छे नहीं करेंगे और बाबा जी से आशीर्वाद मांगने के लिए जाते हैं, इससे लगता है कि रोग या कुछ ठीक हो जाएगा, इससे कुछ नहीं होने वाला है.

महाराज जी ने कहा कि सबकुछ ठीक करने के लिए आपको अपना आचरण ठीक करना होगा. कभी इस भ्रम में न रहें कि आशीर्वाद से ठीक हो जाएगा, यह सब आपके कर्मों पर निर्भर करता है. आप बाबा के पास गए और कुछ ठीक हो जाए तो आपको लगता है कि बाबा के आशीर्वाद से ठीक हुआ है. ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह आपके अच्छे कर्म हैं कि जो आप सत्संग में आए. हमारा कुछ नहीं है.

आप सिर्फ अपने कर्मों के जरिए ही सुखी रह सकते हैं. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि आपको अपने कर्मों का ही फल भोगना होगा. सिर्फ भगवान ही आपके कर्मों को मिटा सकते हैं. प्रेमानंद महाराज ने सभी से अच्छे कर्मों पर ध्यान देने के लिए कहा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close