MP Vidhan Sabha Suspended: मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शु्क्रवार को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दी गई है. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सदन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर धक्का-मुक्की का झूठा आरोप लगाने का मुद्दा उठा रही थी. इसी मामले को लेकर कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) के बीच नोक-झोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पार्टियां नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकल गई.
पक्ष-विपक्ष में हुई तीखी नोक-झोंक
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. विपक्ष ने सदन में राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का झूठा प्रकरण दर्ज कराने का आरोप लगाया. इस बीच कांग्रेस ने जय भीम और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए. दूसरी तरफ, बीजेपी विधायकों ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और सदन के बाहर निकल गए. इसपर कांग्रेस विधायक भी राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सदन से बाहर निकले.
ये भी पढ़ें :- Raid: भोपाल में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, इस नामी बिल्डर के 10 ठिकानों पर मारा छापा
10 विधेयक हुए सत्र में पारित
मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, ग्रामीण विकास मंत्री पहलाद पटेल और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया. प्रहलाद पटेल ने कहा कि पूरे 5 दिन विधानसभा का सत्र चल जो, एक उपलब्धि है. यह एक सफल सत्र रहा. उन्होंने बताया कि इस दौरान 10 विधेयक सत्र में पारित हुए. पटेल ने कहा कि पूरा कामकाज होने के बाद जो शुक्रवार को स्थिति बनी, उसके कारण विधानसभा स्थगित की गई.
ये भी पढ़ें :- PMGSY: सात साल बाद साकार हुआ सड़क का सपना, बड़े पहाड़ को काटकर ऐसे बनाई गई सड़क