
MP Vidhan Sabha Budget Session 2025: इन दिनों मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Vidhan Sabha) में बजट सत्र (Budget Session 2025) चल रहा है. इस दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) सरकार पर लगातार हमलावर है. मंगलवार 18 मार्च को कांग्रेस के दर्जनभर विधायक परिवहन घोटाले मामले को लेकर ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंची. कांग्रेस विधायकों का कहना है सौरभ शर्मा ममाले को लेकर कांग्रेस प्रधानमंत्री से भी शिकायत करेगी. कांग्रेस ने कहा कि जांच एजेसियों पर सरकार का दबाव है, इसलिए बड़े मगरमच्छों के नाम सामने नही आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा हम प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर और ऑनलाइन शिकायत कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश क़ानून अव्यवस्था की राजधानी बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की राजधानी बनता जा रहा है। पूरा देश आज मध्यप्रदेश को देख रहा है और ये हालात हैं।
— MP Congress (@INCMP) March 17, 2025
: श्री @OfficeOfKNath जी, पूर्व मुख्यमंत्री pic.twitter.com/2raSX7WBYz
किसने क्या कहा?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ है. ये प्रदेश की जनता का पैसा है. कोई मंत्री अगर इस प्रकार से प्रॉपर्टी बनाएगा, घोटाले करेगा तो क्या हम चुप बैठेंगे? मानहानि के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम नोटिस का जवाब देंगे. वहीं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि ट्रांसपोर्ट घोटाले के तार बीजेपी के मंत्रियों के साथ जुड़े हैं. हमारे पास प्रमाण भी हैं कि इन लोगों ने घोटाले में बड़ी भूमिका निभाई है. इसमें निष्पक्ष जांच की मांग हमने की है. सौरभ शर्मा की इनोवा बीजेपी के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रमाण है. जयवर्धन ने कहा कि बीजेपी के लोगों से मैं आग्रह करूंगा कि वे अपनी पार्टी का ध्यान रखें. कांग्रेस क्या कर रही है? क्या आगे करेगी? वो हम जानते हैं.
परिवहन घोटाले के बड़े मगरमच्छ कब आएंगे पकड़ में?
— Umang Singhar (@UmangSinghar) March 18, 2025
छोटी-छोटी मछलियों को पकड़ा जाता है, लेकिन हजारों-करोड़ों का घोटाला करने वाले बड़े-बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई कब होगी?
इसी कड़ी में कल लोकायुक्त से और आज EOW महानिदेशक से भेंट कर तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रधानमंत्री जीरो… pic.twitter.com/Z3InGGVOeD
कैग रिपोर्ट पर कमलनाथ ने घेरा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कैग रिपोर्ट पर कहा कि अभी तो आधा खुलासा हुआ है. पूरा खुलासा नहीं हुआ है. आज मध्यप्रदेश की स्थिति ये है कि कहीं पुलिस पीट रही है, कहीं पुलिस पिट रही है. कैग रिपोर्ट में सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के मामले में ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार की गड़बड़ी उजागर हो रही है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी बसों की जगह स्कूटरों-मोटरसाइकिलों के बिलों का भुगतान कर दिया गया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, संबल योजना में भी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया.
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: चौथे दिन सदन में परिवहन घोटाले पर हंगामा, कांग्रेस विधायकाें का वॉक ऑउट, जानिए क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : Rape Case: बढ़ सकती हैं उमंग की मुश्किलें! MP सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : Gwalior Hospital Fire: चिट्ठी पर चिट्ठी लिखीं पर जवाब नहीं, खराब वायरिंग से कमला राजा हॉस्पिटल में लगी आग
यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे