विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

MP Top 10 News : भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, उत्कल एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा बैग, सदन में सांप लेकर पहुंचे कोंग्रेसी

Top 10 News Today : मध्य प्रदेश की रोज़ाना की 10 बड़ी खबरों के लिए NDTV ने Top 10 News की शुरुआत की है. इसे हर दिन शाम 7 बजे पब्लिश किया जाएगा. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए पढ़िए प्रदेश की टॉप 10 खबरें सिर्फ एक क्लिक में.

MP Top 10 News : भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, उत्कल एक्सप्रेस में मिला नोटों से भरा बैग, सदन में सांप लेकर पहुंचे कोंग्रेसी

Madhya Pradesh Top News: मध्य प्रदेश से आज कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आईं. भोपाल के तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने से धमकी भरे मेल की खबर से सोमवार को राजधानी में हड़कंप मच गया. वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे. इधर, लोकसभा में एक बार फिर मध्य प्रदेश का सीधी जिला चर्चा में आया है. इस बार सीधी के सांसद ने जिले में पर्यटन विकास, प्राचीन पुरातत्व, चर्चित धार्मिक स्थलों को पर्यटन में शामिल करने की मांग की है. जबकि मुरैना ज़िले में आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मंगलवार सुबह सुबह कोतवाल बांध में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. आइए आज की टॉप खबरों पर नज़र डालते हैं. हर खबर की हैडलाइन पर क्लिक करके पूरी खबर पढ़ें:  -

भोपाल के 3 स्कूल और फोरेंसिक लैब को उड़ाने की धमकी

भोपाल के तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने से धमकी भरे मेल की खबर से सोमवार को राजधानी में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आए E-mail के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बाद में यह धमकी झूठी निकली.

महाराष्ट्र से मुक्त हुए खरगोन के 20 मजदूर, बताई आपबीती 

खरगोन जिले के आदिवासी विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर के मालाखेड़ा गांव के बंधक बनाए गए करीब 20 से ज्यादा मजदूर को महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के टेंभुर्णी से मुक्त करा लिया गया है. खरगोन  कलेक्टर भव्या मित्तल के निर्देश पर महाराष्ट्र प्रशासन के सहयोग से खरगोन जिला प्रशासन की टीम ने बंधक मजदूरों को मुक्त कराया. 

उत्कल एक्सप्रेसके AC कोच में RPF को मिला कैश से भरा बैग

ग्वालियर RPF ट्रेन में लाखों रुपए की नगदी लेकर संदिग्ध रूप से सफर कर रहे एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जब आरोपी 14 लाख रुपये से ज्यादा बरामद नगदी के बारे में जानकारी नहीं दे पाया तो RPF पुलिस द्वारा मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई.

सांप लेकर सदन में पहुंचे कांग्रेस विधायक, क्या बोले ? 

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी सदन में हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस पार्टी के विधायक हाथों मे प्लास्टिक का सांप लेकर पहुंचे. इन नेताओं ने सपेरों की तरह सांप रखने की टोकरी हाथ में लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. इस बीच सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए CM मोहन यादव विधानसभा पहुंचे.

महू हिंसा मामले में बलवाइयों पर शिकंजा, 17 पर FIR 

महू में रविवार रात ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा के मामले में अब तक 17 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस हिंसा में 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इंदौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि, इन सभी की हालत सामान्य है. 

लोकसभा में उठा सीधी के पर्यटन विकास व संरक्षण का मुद्दा 

लोकसभा में एक बार फिर मध्य प्रदेश का सीधी जिला चर्चा में आया है. इस बार सीधी के सांसद ने जिले में पर्यटन विकास, प्राचीन पुरातत्व, चर्चित धार्मिक स्थलों को पर्यटन में शामिल करने की मांग की है. सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जिले के चंद्रेह शिव मंदिर और बीरबल की जन्मस्थली घोघरा देवी मंदिर के साथ ही सिंगरौली जिले के माड़ा की गुफाओं के पर्यटन के लिए विस्तार का मुद्दा उठाया है.

शराब की दुकान से रेवेन्यू के मामले में बुरहानपुर सबसे आगे

मध्य प्रदेश में इस बार आबकारी विभाग ने रिन्युअल और लाटरी के बाद बची दुकानों की नीलामी के लिए नया फार्मूला तय किया था. ई टेंडर से बोलियां मांगी गईं थी. इस व्यवस्था से भोपाल, अनूपपुर और बुरहानपुर जैसे शहरों में रिजर्व प्राइस से काफी अधिक रेवेन्यू मिला है.

आशा-उषा कार्यकर्ताओं का Sehore कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के सीहोर में आशा-उषा संयुक्त मोर्चा ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम किया. इस दौरान आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने जमकर सड़क पर नारेबाजी की. इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया. आशा व पर्यवेक्षकों की वार्षिक वेतन वृद्धि को रोक दिया गया है, जिसके विरोध में आशा-उषा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

लाइब्रेरी में किताब पढ़ने के बाद 1 छात्र की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के मुरैना ज़िले में आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मंगलवार सुबह सुबह कोतवाल बांध में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. वहां मौजूद स्थानीय तैराकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और किसी तरह पानी से बाहर निकाला. दो युवकों की सांसें लौट आईं, लेकिन तीसरे की हालत गंभीर थी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close