
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) ज़िले में आज सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. मंगलवार सुबह सुबह कोतवाल बांध में नहाने गए तीन दोस्त डूब गए. वहां मौजूद स्थानीय तैराकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और किसी तरह पानी से बाहर निकाला. दो युवकों की सांसें लौट आईं, लेकिन तीसरे की हालत गंभीर थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने 19 साल को आदित्य बघेल को मृत करार दिया. घटना ज़िले के माताबसैया इलाके के कोतवाल बांध की बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा ?
मृतक आदित्य बघेल घुसगंवा गांव का रहने वाला था. वह अपने दो दोस्तों साहिल खान और नर्सिंग बघेल के साथ सुबह बांध पर नहाने गया था. आदित्य ने हाल ही में नई स्कूटी खरीदी थी. तीनों युवक खेरा में स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ाई करते थे. आज सुबह वे लाइब्रेरी से निकलकर घूमने और नहाने के लिए बांध पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
घटना के बाद क्या हुआ ?
स्थानीय ग्रामीणों ने जब युवकों को डूबते देखा तो तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की. दो युवकों को प्राथमिक इलाज से होश आ गया, लेकिन आदित्य की हालत गंभीर बनी रही. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार