विज्ञापन

Utkal Express के AC कोच में RPF को मिला कैश से भरा ट्रॉली बैग, Income Tax की टीम को क्यों बुलाना पड़ा?

Holi 2025, Train Checking: होली को देखते हुए रेलवे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ट्रेनों में लगातार चेकिंग की जा रही है. इस दौरान ग्वालियर में RPF को बड़ी सफलता मिली है.

Utkal Express के AC कोच में RPF को मिला कैश से भरा ट्रॉली बैग, Income Tax की टीम को क्यों बुलाना पड़ा?
Utkal Express: एसी कोच में RPF का एक्शन

Cash and Liquor Found in Utkal Express: ग्वालियर आरपीएफ (RPF) ने ट्रेन में लाखों रुपए की नगदी (Cash) लेकर संदिग्ध रूप से सफर कर रहे एक व्यक्ति को नगदी सहित गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जब आरोपी 14 लाख रुपये से ज्यादा बरामद नगदी के बारे में जानकारी नहीं दे पाया तो आरपीएफ पुलिस द्वारा मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी गई. इस बारे में ग्वालियर आरपीएफ थाना निरीक्षक संजय कुमार आर्या ने बताया कि आरपीएफ पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्कल एक्सप्रेस के A2 कोच में एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से देखा गया है जिसके पास बड़ी मात्रा में नगदी भी है. आरपीएफ की टीम ने तुरंत जांच पड़ताल शुरू करते हुए कोच में जाकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. जब उसके सामान की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 14 लाख 6000 हजार रुपए कैश बरामद किए गए.

क्या है मामला?

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वकील पुत्र इकबाल निवासी मथुरा बताया है. लेकिन बरामद नगदी के बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे पाया. पकड़ा गया व्यक्ति मथुरा का रहने वाला है. वह उड़ीसा से उत्कल एक्सप्रेस से मथुरा जा रहा था. फिलहाल मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है. जिससे बरामद कैश के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

अन्य मामले में पकड़ा गया शराब तस्कर

उत्कल एक्सप्रेस के ही एसी कोच से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी तीन बड़े बैग में हरियाणा से लाई गई ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलें छत्तीसगढ़ ले जा रहा था. इस कार्रवाई में आरोपी को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली गई है. 

आरोपी के मुताबिक वह एसी कोच में सफर इसलिए कर रहा था क्योंकि वहां चेकिंग की संभावना कम होती है. उसे हर बोतल पर 500 रुपए तक का मुनाफा मिल रहा था.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह हरियाणा से सस्ती शराब खरीदकर छत्तीसगढ़ में ऊंचे दामों पर बेचता था. RPF अधिकारी संजय कुमार आर्या ने बताया कि सूचना के आधार पर उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच से शराब और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें : Wine Shop Contract: शराब की दुकान से रेवेन्यू के मामले में बुरहानपुर सबसे आगे, जानिए कितने में हुई नीलामी

यह भी पढ़ें : Satna Flight: हवा हवाई हो रहे उड़ान के सपने! एयरपोर्ट का रनवे सिकुड़ा, अतिक्रमण से बड़े प्लेन कैसे उतरें?

यह भी पढ़ें : MP में फैली अफवाह! मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

यह भी पढ़ें : Free Cycle: हे सरकार अब तो साइकिल दे दीजिए! शिक्षण सत्र खत्म होने को आया, योजना का लाभ क्यों नहीं मिल पाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close