
Threat To Blow Up Schools: भोपाल के तीन स्कूलों और फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने से धमकी भरे मेल की खबर से सोमवार को राजधानी में हड़कंप मच गया. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नाम से आए ईमेल के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन बाद में यह धमकी झूठी निकली.
पिपलानी इलाके के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भी निकली थी झूठी
रिपोर्ट के मुताबिक ईमेल भोपाल के तीन स्कूल व फोरेंसिक लैब को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. भोपाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, लेकिन धमकी झूठी निकली. इससे पहले करीब एक माह पहले भी पिपलानी इलाके के एक स्कूल को उड़ाने की धमकी मिली थी, वह भी झूठी निकली थी.
पति के सामने पत्नी के साथ संबंध बनाना चाहता था लवर, ऐसे किलर हसबैंड-वाइफ तक पहुंची पुलिस?
ईमेल के जरिए इंदौर और जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
गौरतलब है ईमेल के जरिए मध्य प्रदेश के कई एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी अक्सर सुर्खियां बनती आई है, जो तफ्तीश और सर्च ऑपरेशन के बाद झूठे निकलते हैं. एक ईमेल में पहले इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होलकर इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली, फिर जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
ये भी पढ़ें-मुगल शासक 'औरंगजेब' के नाम से धार जिले में हुआ शौचालय का नामकरण, गर्माया मुद्दा