विज्ञापन

कफ सिरप कांड: रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर पहुंची SIT की टीम, विदेश भागने की फिराक में था श्रीसन कंपनी का मालिक

Ranganathan Govindan reaches Parasia: रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर पहुंची SIT की टीम

कफ सिरप कांड: रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर पहुंची SIT की टीम, विदेश भागने की फिराक में था श्रीसन कंपनी का मालिक

Ranganathan Govindan reaches Parasia: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को छिंदवाड़ा ​​​​​​के ​परासिया लेकर SIT की टीम पहुंच गई है. गोविंदम तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स कंपनी का मालिक है. इसे मध्य प्रदेश में 23 बच्चों की मौत के बाद जहरीले कफ सिरप कोल्ड्रिफ के मामले में गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया गया है. रंगनाथन  पर 20,000 रुपये का इनाम था. 

रंगनाथन को परासिया लेकर पहुंची SIT की टीम

हालांकि पुलिस चेन्नई में दबिश देकर रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया है. वो घटना के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया था. बता दें कि मध्य प्रदेश की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने चेन्नई में डेरा डालकर गोविंदम की तलाश की, जिसके बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया. 

विदेश भागने के फिराक में था गोविंदन 

श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का मालिक रंगनाथन गोविंदन विदेश भागने की फिराक में था. दरअसल, आरोपी रंगनाथन के बच्चे विदेश में रहते हैं. ऐसे में पुलिस को आशंका थी कि रंगनाथन देश छोड़कर भाग सकता है. पुलिस ने हर लिहाज से अपनी तैयारी कर रखी थी.वहीं  छिंदवाड़ा पुलिस ने 12 सदस्यों की एसआईटी टीम गठित की है, जिसमें से 6 सदस्य तमिलनाडु गए थे. ये टीम कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' को बनाने वाली कंपनी का मालिक तमिलनाडु के चेन्नई से गिरफ्तार किया.

अब तक तीन मृत बच्चों का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है. फॉरेंसिक और विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी सबूत जुटाने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेMP कफ सिरप कांड: केंद्र को नहीं पता था 'कोल्ड्रिफ' और 'श्री सन फार्मा' का नाम, फैक्ट्री सील होने के बाद हुआ खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close