MP Pre Board Exam: मध्य प्रदेश के उज्जैन में माशिमं की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के सभी पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालात ये है कि विद्यार्थियों के पास परीक्षा से दो दिन पहले ही सभी पेपर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, टेलीग्राम और यू ट्यूब के जरिए पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि पेपर लीक की जानकारी होने पर भी अधिकारियों ने तुरंत इस पर एक्शन नहीं लिया, जिससे प्रदेश एजुकेशन सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं.
खुलेआम बांटे जा रहे हैं पेपर
दरअसल, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर 16 जनवरी को था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले एक छात्र ने बताया कि पेपर देकर निकला, तो दोस्तों ने बताया कि आज का पेपर एक दिन पहले ही टेलीग्राम पर आ गया था. इसके बाद टेलीग्राम की लिंक से उसे भी जोड़ दिया, जिसके बाद 17 को हुआ हिन्दी का पेपर और फिर 20 जनवरी को हुआ गणित का पेपर टेलीग्राम और इंस्टग्राम पर उसे परीक्षा से पहले ही मिल गए.
वहीं, 21 जनवरी को हुए बायोलॉजी का पेपर परीक्षा के दो घंटे पहले सोशल मीडिया पर डाला गया. हद तो यह है कि मंगलवार को हुआ गणित का पेपर तो 21 घंटे पहले ही विद्यार्थियों को हूबहू मिल गया, लेकिन प्रशासनिक हलके में किसी को भनक तक नहीं लगी. जब एनडीटीवी संवाददाता ने इसकी जानकारी डीओ आनंद शर्मा को दी, तब उन्होंने जांच कराने की बात कही.
यह है पेपर के नियम
प्रदेश में अब से पहले व्यवसायिक परीक्षाओं के पेपर लीक मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि होनहार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ का मामला फिर से सामने आ गया है. जबकि मध्य प्रदेश बोर्ड के पोर्टल पर 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड की परीक्षा के पेपर एक दिन पहले डाले जाते है.इसके बाद सभी सेंटर्स के सिर्फ प्रिंसिपल को लॉगिन आईडी दी जाती है, ताकि इसे खोलकर फोटो कॉपी करवाकर पेपर वाले दिन बच्चों को बांट सके.
मुन्ना भाई नाम के सोशल मीडिया पर मिल रहा है पेपर
पेपर लीक के मामले में जब छानबीन की गई, तो पता चला कि ये पेपर Munna bhai yt, Mp board official, Sdlclasses, Mp board secondaryhighereducation,सहित अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले गए हैं. कुछ साइट पर पेपर के साथ-साथ सॉल्व पेपर भी डाले गए हैं.
ये भी पढ़ें- Dog Bite: पागल कुत्ते ने जिस भैंस को काटा, उसका दूध पीने वालों में हड़कंप, जानिए डॉक्टर्स ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी भी खबर से इंकार किया. उन्होंने एनडीटीवी संवाददाता से कहा कि ये सूचना पहली बार आप से मिली है. इसकी जांच कराकर दोषियों का पता लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कलेक्टर जनसुनवाई में बवाल, सुनवाई नहीं होने से नाराज होकर युवक ने परिसर में खड़ी अपनी गाड़ी में लगा दी आग