विज्ञापन

Dog Bite: पागल कुत्ते ने जिस भैंस को काटा, उसका दूध पीने वालों में हड़कंप, जानिए डॉक्टर्स ने क्या कहा?

Dog Bite Case: डबरा के पास एक गांव में पागल कुत्ते ने भैंस को काट लिया. इस भैंस का दूध 15 लोगों ने पिया था. जब उन्हें यह पता चला कि भैंस को पागल कुत्ते काटा था तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए.

Dog Bite: पागल कुत्ते ने जिस भैंस को काटा, उसका दूध पीने वालों में हड़कंप, जानिए डॉक्टर्स ने क्या कहा?
Dog Bite Case: ग्वालियर में पागल डॉग ने भैंस को काटा

Dog Bite Case in Gwalior: ग्वालियर (Gwalior) जिले मे स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) का आतंक हैं, लेकिन अब ये जानवरों को भी निशाना बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे का. डबरा के पास एक गांव में एक स्ट्रीट डॉग पागल (Mad Dog) हो गया. पागल कुत्ते ने गांव की एक दूध देने वाली भैंस को काट लिया. जब गांव के लोगों को पता चला कि इस इस  भैंस का दूध उन लोगों ने पिया है, तो वो दहशत में आ गए. पता चला कि गांव के 15 लोगों ने इस भैंस का दूध  पिया था. पता चलने पर ये सब वहां से जिला अस्पताल मुरार पहुंचे और एंटी रैबीज के इंजेक्शन लगवाए.

हॉस्पिटल में ऐसे हैं हालात

शहर के तीन प्रमुख शासकीय अस्पतालों में एक दिन में डॉग बाइट के 430 मरीज आए. इनमें से किसी मरीज को पहला तो किसी को दूसरा या तीसरा इंजेक्शन लगाया गया. सोमवार को जिला अस्पताल मुरार, जेएएच और सिविल अस्पताल हजीरा में डॉग बाइट के 430 मरीज आए. जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों में 15 मरीज डबरा से आए. ये वे मरीज थे, जिन्होंने उस भैंस का दूध पिया था जिसे पागल कुत्ते ने काटा था.

डॉक्टर्स का क्या कहना है?

डॉक्टर्स की इस मामले मे अलग राय है. गजराजा चिकित्सा महाविद्यालय के पीएसएम विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर अशोक मिश्रा का कहना है कि डब्ल्यूएचओ (WHO) की गाइड लाइन के अनुसार पशु को अगर कुत्ते ने काटा है और उसका दूध किसी व्यक्ति ने पिया है तो उससे रैबीज होने का खतरा नहीं होता है. इसलिए इंजेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं है. ऐसा ही पशु चिकत्सक भी मानते हैं.

यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: सर्वे शुरू, ग्रामीण परिवार इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन, आवास प्लस 2.0 App का उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : MP Teacher Vacancy: 10758 पद, शिक्षकों की बंपर भर्ती, योग्यता से लेकर आवेदन तक, यहां जानिए पूरी प्रोसेस

यह भी पढ़ें : MPPSC Result 2022 Out : दीपिका पाटीदार अव्वल, टॉपर्स की लिस्ट में इन धुरंधरों ने बनाई जगह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close