विज्ञापन

MP में पुलिस पर लगे संगीन आरोप, मां-बेटे ने SP से कहा- "हमें बहुत मारा, व्रत में... "

पन्ना जिले में मनोरमा जैन ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने और उनके बेटों को बेरहमी से पीटा. महिला का कहना है कि इस घटना के बाद दोनों मां-बेटे काफी डरे-सहमे हुए हैं. 

MP में पुलिस पर लगे संगीन आरोप, मां-बेटे ने SP से कहा- "हमें बहुत मारा, व्रत में... "
प्रतीकात्मक तस्वीर

Panna News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) जिले की पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगे हैं. हरदुआ की रहने वाली महिला मनोरमा जैन ने चौकी के पुलिस पर बेरहमी से मारपीट के आरोप लगाए हैं. मनोरमा जैन ने आरोप लगाया कि पुलिस चौकी ने उसके बेटे को बेरहमी से पीटा और डराया-धमकाया. दरअसल, पूरा मामला पन्ना जिले के हरदुआ थाना क्षेत्र का है. यहां की निवासी मनोरमा जैन के घर के समीप कुछ लोग जुआ खेल रहे थे. इस दौरान पुलिस के आने के बाद वो लोग भाग गए. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद गाड़ियों के साथ पीड़िता की बाइक और स्कूटी को भी जब्त कर लिया. जब बेटे को इस बात की जानकारी लगी कि पुलिस उनकी स्कूटी और बाइक को थाने ले गई है तो वो उसको लेने थाने गया. इस दौरान पुलिस ने उसको बेरहमी से पीट कर जेल में बंद कर दिया. बाद में बड़ा बेटा और मां गए तो उनको भी बेरहमी से पीटा गया. पीड़िता ने न्याय की मांग की है.

महिला ने SP से लगाई गुहार

पीड़िता मनोरमा जैन ने पन्ना के पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने हरदुआ चौकी के पुलिस पर स्वयं और अपने दोनों बेटों को बेरहमी से लाठी-डंडे से पीटने का आरोप लगाया है. आवेदिका ने आरोप लगाया है कि पुलिस घर के पास खड़ी उनकी बाइक और स्कूटी को ले गई, जब छोटा बेटा मोहित जैन गाड़ी को छुड़ाने कार से पुलिस चौकी पहुंचा तो पुलिस वालों ने कार को भी कब्जे में ले लिया और बेटे को थाने में बंद करके बेरहमी से पीटा.

SP ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद घटना वाले दिन रात करीब 11 बजे वो और उनका बड़ा बेटा रोहित जैन थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने उनके बड़े बेटे को भी बेरहमी से पीटा. बीच-बचाव करने पर पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि वो पिछले करीब 20 सालों से 15 दिन का उपवास करती हैं. उपवास और व्रत के दौरान ही पुलिस वालों ने मारपीट की, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोट आई है. मनोरमा ने पन्ना के पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले को लेकर पन्ना के पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया कि आवेदन मिलने पर मामले की जांच कराई जाएगी और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसको दंडित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

"मैं तो तुम्हें देख रहा हूँ.... " प्रिंसिपल की हरकत के बाद भड़की छात्रा ने दर्ज कराई FIR

ये भी पढ़ें : 

Comments

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Jabalpur : दोस्त ने 17 साल की मित्र के साथ किया गैंगरेप, 4 आरोपी हुए गिरफ्तार
MP में पुलिस पर लगे संगीन आरोप, मां-बेटे ने SP से कहा- "हमें बहुत मारा, व्रत में... "
madhya-pradesh-vidisha-70-lakh-transaction-register in a poor-youth bank account
Next Article
MP News: अचानक अकाउंट में आ गए 70 लाख रुपये, कुछ दिन पहले ही इस गरीब ने दोस्त से 1000 रुपये लेकर खुलवाया था खाता
Close