विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2025

दमोह की झोपड़ी में आग लगने से 2 बेटियां ज़िंदा जली, CM यादव ने आर्थिक मदद के दिए आदेश

MP News in Hindi : मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गहरा शोक जताया है. CM यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मृतक दो बच्चियों के परिवार वालों को 2 -2 लाख रुपये की मदद की जाएगी.

दमोह की झोपड़ी में आग लगने से 2 बेटियां ज़िंदा जली, CM यादव ने आर्थिक मदद के दिए आदेश
दमोह की झोपड़ी में आग लगने से 2 बेटियां ज़िंदा जली, CM यादव ने आर्थिक मदद के दिए आदेश

Damoh Fire Accident : दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां खेत में बनी एक घास-फूस की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. इस हादसे में तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह से जल गईं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गोविंद आदिवासी नाम का एक किसान का परिवार खेत में बनी झोपड़ी में रहता था. गोविंद खेत में सिंचाई का काम कर रहा था जबकि उसकी तीन बेटियां झोपड़ी के पास खेल रही थीं. तभी बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई.

1 बच्ची की हालत बेहद नाज़ुक

इससे पहले परिवार कुछ समझ पाता, आग की चपेट में आने से तीनों बच्चियां गंभीर रूप से जल गईं. आसपास के लोग तुरंत उन्हें दमोह जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. तीसरी बच्ची 90 प्रतिशत जल चुकी है और उसकी हालत बेहद नाजुक है. डॉक्टर उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Latest and Breaking News on NDTV

CM यादव ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी गहरा शोक जताया है. CM यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान किया है. मृतक दो बच्चियों के परिवार वालों को 4 - 4 लाख रुपये की मदद की जाएगी और घायल को आर्थिक सहायता के साथ बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close