
CM Dr. Mohan Singh Ujjain Visit : उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ( Mohan Yadav) की रैली के स्वागत के लिए की गई आतिशबाजी से शनिवार रात भीषण हादसा होते-होते टल गया. यहां रैली निकलने के बाद पटाखे की चिंगारी से टावर पर दूसरी और तीसरी मंजिल में आग लग गई. हालांकि. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत आग बुझा दी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना शनिवार रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रैली में उमड़ा जन सैलाब
मुख्यमंत्री बनने के बाद जनता का आभार करने के लिए शनिवार को डॉक्टर मोहन यादव की उज्जैन में विशाल रैली निकाली गई. CM के स्वागत के लिए भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा. रैली के टावर के पास आने के दौरान उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. रैली के आगे निकल जाने के करीब एक घंटे बाद टावर की दूसरी मंजिल पर स्थित आबकारी विभाग के ऑफिस में आग लग गई.
यहां भी लगी आग
इसी तरह रात करीब 11:30 बजे सराफा में एक कपड़ा व्यवसायी के तीसरी मंजिल स्थित गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जाता है कि यहां भी रैली में चलाए पटाखों से आग लगी थी. सीएम के सभा स्थल से कुछ ही दूर आग लगने से हड़कंप मच गया. नतीजतन आईजी संतोष सिंह, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा और नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह मौके पर पहुंच गए. यहां फायर ब्रिगेड के दो दमकल पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ये भी पढ़ें लोकसभा चुनाव को बाकी हैं सिर्फ 4 महीने... क्या हैं MP में कांग्रेस के इस फेरबदल के मायने?
जनहानि नहीं हुई
टीआई योगेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आबकारी कार्यालय में जब्ती किए गए शराब और दस्तावेज रखे होते हैं. जिस पर पटाखे से निकली चिंगारी गिर गई होगी. जिससे कुछ देर बाद आग लग गई. रैली निकलने के बाद यह हादसा हुआ. ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जीतू पटवारी को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, कमलनाथ ने दिया इस्तीफा