विज्ञापन

MP के नए DGP ने फील्ड अफसरों से की बात, कहा- इन मुद्दों पर तत्‍काल शुरू करें कैंपेन

DGP MP: मीटिंग के दौरान DGP ने कहा साइबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल सघन जागरूकता अभियान चलाएं. सांप्रदायिक सद्भावना बरकरार रखें. वीवीआईपी विजिट के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. कोई भी अधिकारी अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़े.

MP के नए DGP ने फील्ड अफसरों से की बात, कहा- इन मुद्दों पर तत्‍काल शुरू करें कैंपेन

MP DGP Kailash Makwana Meeting: मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (MP DGP) कैलाश मकवाना ने पुलिस मुख्‍यालय भोपाल (PHQ Bhopal) से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जोनल अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली. इस बैठक में डीजीपी ने कहा कि हमें प्रोफेशनल पुलिसिंग की ओर बढ़ना है. अकाउंटेबिलिटी, रिस्‍पॉन्सिवनेस और डिसिप्लिन, यूनिफार्म सर्विस होने के चलते अनिवार्यत: कायम रखना हैं. हमें रूल-ऑफ-लॉ (Rule of Law) अर्थात कानून सर्वोपरि है, को ध्‍यान में रखते हुए कानून के अनुसार कार्य करना है. हमारा आचरण निष्‍ठा और ईमानदारी युक्‍त हो तथा किसी भी तरह की नशाखोरी, भ्रष्‍ट्राचार आदि से दूर रहें.

सिंहस्थ 2028 की तैयारी पूरी तत्‍परता से करें

डीजीपी ने कहा कि सिंहस्‍थ-2028 मेगा इंवेंट है इसकी तैयारी में और गतिशीलता लाने की जरूरत है. उज्‍जैन के सराउंडिंग जिलों में भी पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करना है. समय पर प्‍लान बनाकर शासन को भेजना है ताकि सभी व्‍यवस्‍थाएं चाक-चौबंद हो सकें.

साइबर क्राइम, अवैध नशा और यातायात सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकताएं

डीजीपी ने निर्देशित किया कि सायबर क्राइम, अवैध नशे के कारोबार और यातायात सुरक्षा पर तत्‍काल प्रभावशाली कार्य किया जाना सुनिश्चित करें. उन्‍होंने कहा कि हमारा कर्तव्‍य है कि हम युवा पी‍ढ़ी को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें. इसलिए सभी स्‍कूल, कॉलेज में पुलिस अधिकारी पहुंचे और व्‍यापक जागरूकता अभियान चलाएं. इसके लिए मीडिया के सभी माध्‍यम, शार्ट वीडियो, पैंफ्लेट्स, संगोष्‍ठी आदि का प्रयोग करें. सूचना तंत्र को मजबूत करें और अवैध नशे के कारोबार के पूरे नेटवर्क का पता लगाकर नेस्‍तनाबूद करें. पुलिस का कर्त्तव्य है कि आमजन को सुरक्षित और सुगम यातायात सुलभ कराएं. साथ ही हेलमेट पहनने को लेकर व्‍यापक जनजागरूकता निर्मित करें.

DGP ने कहा कि सिटीजन सेंट्रिक सर्विसेज, जो पुलिस द्वारा दी जा रही हैं उनका रिव्‍यू करें और कौन सी सेवाएं दी जा सकती, उन्‍हें जोड़ने की संभावनाओं पर विचार करें. अपने अधीनस्‍थ स्‍टॉफ को अपडेटेड रखें और उन्‍हें इम्‍पॉवर्ड करें. थाना स्‍टॉफ आमजन से संवेदनशीलतापूर्ण सद्व्‍यवहार करें और बदमाशों से सख्‍ती से निपटें. बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के लिए ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है.

उन्होंने आगे कहा कि परेड निर्धारित समय पर हो. अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सरप्राइज विजिट करें तथा सुपरविजन नोट भी देना सुनिश्चित करें. पुलिस की दृश्‍यता सड़कों पर विशेषकर सायंकाल में होना चाहिए.

जनसुनवाई हर मंगलवार जरूर हो

डीजीपी ने कहा कि हमें अपनी विश्‍वसनीयता आमजन के बीच स्‍थापित करना होगा. अच्‍छे पुलिसकर्मियों को रिवार्ड और बुरे को दंडित करना सुनिश्चित करें. आपकी कार्यप्रणाली से आमजनता को राहत मिले और कार्रवाई सही हो, इसका ध्‍यान रखें. शासन के निर्देशानुसार प्रत्‍येक मंगलवार को अनिवार्यत: जनसुनवाई करें और आवेदनों पर निष्‍पक्षता से त्‍वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें.

यह भी पढ़ें : DGP साहब से कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल, कहा- MP के कितने थानों में लगे हैं CCTV कैमरे? कैसी है व्यवस्था?

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नए CM होंगे देवेन्द्र फडणवीस, सर्वसम्मति से चुने गए विधायक दल के नेता

यह भी पढ़ें : International Cheetah Day 2024: चीता स्टेट बनकर MP ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, लिखा नया इतिहास

यह भी पढ़ें : MP New DGP: 3.5 साल में हुआ था सात बार तबादला, ऐसा रहा नए DGP कैलाश मकवाना का सफर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close