International Cheetah Day 2024: मध्य प्रदेश ने चीतों (Cheetah) के मामले में नया इतिहास रच दिया है. कभी देश में एक भी चीते नहीं थे, लेकिन चीता प्रोजेक्ट (Project Cheetah) के माध्यम से देश में 17 सितंबर 2022 को 70 साल बाद एमपी में श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीते छोड़े गए. यह आपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है कि इस समय कूनो (Kuno National Park) में 12 चीते और 12 शावक हैं. ऐसे में MP में सभी को इस बात का गर्व है कि मध्यप्रदेश न केवल देश का 'चीता स्टेट' कहलाने का गौरव रखता है, बल्कि विश्व भर में चीता पुनर्वास के अद्वितीय केंद्र के रूप में भी प्रतिष्ठित हुआ है. कूनो में दो चीते 4 दिसंबर को छोड़े जाएंगे.
Cheetah Returns!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2022
PM @NarendraModi Ji released 8 cheetahs from Namibia at the Kuno National Park in the Sheopur district of Madhya Pradesh.
Have a look! #CheetahIsBack pic.twitter.com/LYGAagL3Dd
MP ने बनाया बेंचमार्क, अब यहां स्टडी के लिए आ रहे हैं देश-दुनिया के लोग
पालपुर कूनो नेशनल पार्क का वातावरण चीतों के स्वास्थ्य के लिये अनुकूल साबित हुआ है. प्रोजेक्ट चीता को साकार करते हुए वन्य जीव प्रबंधन की दृष्टि से मध्य प्रदेश की चीता परियोजना अन्य देशों के लिये एक उदाहरण बन गई है. वन्य जीव विशेषज्ञ चीता परियोजना का अध्ययन करने मध्यप्रदेश आ रहे हैं.
कूनो नेशनल पार्क🏞️#Cheetah🐆के लिए सबसे उपयुक्त पार्क क्यों है ?
— Jansampark MP (@JansamparkMP) September 16, 2022
जानिए,
श्री एसपी यादव, प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एवं सदस्य सचिव, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से।#MPWelcomesCheetah #CheetahIsBack #CheetahStateMP #JansamparkMP pic.twitter.com/ElzXGMyR6Y
चीतो के पुनर्स्थापन से पूरे विश्व में हमने सफलता पाई है. जल्दी ही गांधी सागर में भी अफ्रीका और नामीबिया से चीता लाया जाएगा. चीता पुनर्स्थापना में हम सफल हैं और वर्तमान में आठ बच्चे मादा चीता के साथ स्वच्छंद घूम रहे हैं.
विकास के द्वार भी खुलेंगे
कूनो का 900 किलोमीटर का क्षेत्र यहां के चीता मित्रों के कारण फल-फूल रहा है. चीते के जंगलों से खेतों में आने पर भी कोई समस्या नहीं होती है. चीता मित्रों द्वारा तुरंत वन अधिकारियों को सूचित कर उनको संरक्षित और सुरक्षित किया गया है. यह सफलता हासिल करने वाला भारत पूरी दुनिया में अकेला देश है.
जल्द ही राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश को मिलाकर देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर बनाया जाएगा. 1500 से 2000 किलोमीटर तक के इस कॉरिडोर से तीनों राज्यों के 22 जिले जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें : Kuno Cheetah: कूनो से आई बड़ी खुशखबरी! 'गामिनी' ने 5 नन्हें चीता शावकों को दिया जन्म, CM ने दी बधाई
यह भी पढ़ें : CG Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, तो दी ऐसी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर से जानिए कुंभ की रोचक जानकारी
यह भी पढ़ें : Gita Jayanti: गीता जयंती पर बनेंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, CM मोहन यादव जाएंगे कुरूक्षेत्र हरियाणा