Maharashtra CM News: देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) सर्वसम्मति से महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक दल के नेता चुने गए. मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक बैठक में राज्य के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी मौजूद रहे. आखिरकार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद भाजपा विधायक दल ने देवेंद्र फडणवीस को नेता चुन लिया है. भाजपा से नवनिर्वाचित BJP विधायक भीमराव केराम ने कहा है कि 2014 से 2019 तक देवेंद्र फडणवीस ने प्रभावी ढंग से सरकार का संचालन किया. अधिकांश विधायकों की राय देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का सीएम बनाने की थी.
#WATCH महाराष्ट्र: भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नागपुर में उनके आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/rHsBi5fSdi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
देवेंद्र फडणवीस सीएम, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम : रवि राजा
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां आजाद मैदान में चल रही हैं. बीजेपी विधायक चाहते थें कि देवेंद्र फडणवीस को अगला मुख्यमंत्री बनना चाहिए. इस कड़ी में बुधवार को भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था. विधायक दल की बैठक से पहले भाजपा विधायकों ने कहा था कि सभी विधायकों का समर्थन देवेंद्र फडणवीस के साथ है.
सामने आया शपथ ग्रहण का आमंत्रण
Official invitation card of swearing-in ceremony with Devendra Fadnavis mentioned as Chief Minister of Maharashtra released by state government.
— ANI (@ANI) December 4, 2024
(Pic: Team of Devendra Fadnavis) pic.twitter.com/WPCtLIjJye
बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक रवि राजा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, वह जल्द ही शपथ लेंगे. पूरी पार्टी इस फैसले का समर्थन करती है। महाराष्ट्र को आगे की प्रगति के लिए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व की जरूरत है. एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे. जब देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री होते हुए पिछली सरकार में डिप्टी सीएम का पद महाराष्ट्र की जनता की हित के लिए स्वीकारा था. राजनीति में ऊपर नीचे होता है। इस बार भी ऐसा ही होगा.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नए CM होंगे देवेन्द्र फडणवीस, सर्वसम्मति से चुने गए विधायक दल के नेता
यह भी पढ़ें : CG Mahtari Vandan Yojana: महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किस्त, तो दी ऐसी प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें : Mahakumbh Mela 2025: श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर से जानिए कुंभ की रोचक जानकारी
यह भी पढ़ें : International Cheetah Day 2024: चीता स्टेट बनकर MP ने स्थापित किया नया बेंचमार्क, लिखा नया इतिहास