
Pratima Baari: मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर लगातार घिरे हुए हैं. पार्टी से लेकर विपक्ष उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर अमादा है, लेकिन कहीं से राहत नहीं मिल पा रही है, लेकिन अब कैबिनेट में उनकी सहयोगी और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी उनके पक्ष में खड़ी हो गई हैं.
MP News : मंत्री विजय शाह FIR मामले में HC का विस्तृत आदेश जारी, 4 पन्नों में की तल्ख टिप्पणियां
मंत्री विजय सिंह एक विवादित बयान को लेकर प्रदेश समेत पूरे देश में हो-हल्ला
गौरतलब है मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय सिंह एक विवादित बयान में कर्नल सोफिया के खिलाफ गलतबयानी की थी, जिसके बाद मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में खूब विरोध हो रहा है. जबलपुर हाई कोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था.
विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा
मध्य प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंत्री के बयान को लेकर बीजेपी पर खूब निशाना साधा और मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बाहर करने की मांग की है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तो बीजेपी की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए यहां तक कह दिया कि बीजेपी कार्रवाई नहीं करेगी, वो अपने नेता को बचाना चाहती है.
गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट
Shah Visit AIIMS: कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में घायल सुरक्षाबलों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, जवानों से पूछा कुशलक्षेम
राज्यमंत्री प्रतिमा बारी ने माना कि, मंत्री विजय शाह के बयान के शब्द अनुपयुक्त है
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर पहुंची राज्यमंत्री प्रतिमा बारी ने माना कि, मंत्री विजय शाह के बयान के जो शब्द है, वो अनुपयुक्त है, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण भी दिया है कि उनके कहने का तात्पर्य था वह नहीं था. उन्होंने कहा कि निश्चित दौर पर शब्दों की हेराफेरी जरूर हुई हैं, बयान में कही भी अपमानित करने की मंशा नहीं हैं.
हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंत्री विजय शाह के खिलाफ पर दर्ज हुआ एफआईआर
उल्लेखनीय है जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा 4 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी करने के बाद मंत्री विजय शाह सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां उन्हें फटकार झेलनी पड़ी.सीजेआई ने मामले की सुनवाई करते हुए मंत्री के वकील से कहा कि आपके मुवक्किल संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं. उन्हें जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.
दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'
हाईकोर्ट के आदेश को मंत्री शाह ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, मिली फटकार
मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान जबलपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मंत्री के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया था. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने बुधवार की रात 9:15 बजे एफआईआर दर्ज की थी. हाईकोर्ट के इस आदेश को मंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में मामले को चुनौती दी.