विज्ञापन

गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट

Murderous Son's Conspiracy Revealed: पुलिसिया जांच में खुलासा हुआ कि कलयुगी बेटे ने ही बंदूक से 3 गोली मारकर पिता हत्या की थी और हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए सुसाइड का सीन क्रिएट किया. पुलिस ने आरोपी बेटे लवकुश बघेल पर मामला दर्ज कर लिया है.फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.

गलती से चली गोली से घायल हुए पिता को दो और गोली मारकर कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या, फिर आत्महत्या का किया सीन क्रिएट
Gwalior Son killed father and created suicide scene

Murderer Son: ग्वालियर जिले में एक कलयुगी बेटे ने पिता की हत्या करके उसे आत्महत्या करार देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस जांच में उसकी गहरी साजिश उजागर हो गई. कलयुगी बेटे ने बंदूक से गोली मारकर पिता की नृशंस हत्या करने के बाद पिता की आत्महत्या का बाकायदा सीन क्रिएट किया, लेकिन पिता का हत्यारा बेटा अंततः पकड़ लिया गया.

पुलिसिया जांच में खुलासा हुआ कि कलयुगी बेटे ने ही बंदूक से गोली मारकर पिता हत्या की थी और हत्या को आत्महत्या का शक्ल देने के लिए सुसाइड का सीन क्रिएट किया. पुलिस ने आरोपी बेटे लवकुश बघेल पर मामला दर्ज कर लिया है.फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.

किसी से कहा 'मां बीमार है, पिता के एक्सीडेंट के नाम पर किसी को लगाया चूना, फरार मौलवी को पकड़ने में अब छूट रहा पसीना

हत्या और आत्महत्या की जांच के दौरान हुआ चौँकाने वाला खुलासा

मामला पिछोर थाना क्षेत्र बड़ी अकबई गांव का है, जहां बीते 1 मई को प्राण सिंह बघेल उर्फ बंटी की आत्महत्या मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी कि जांच में अचानक चौँकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने जांच में पाया कि प्राण सिंह की हत्या में उसके फरार बेटे का हाथ है, पुलिस ने पिता की हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी बंदूक को भी जब्त कर लिया है. 

बंदूक छुड़ाने के प्रयास में चली गोली, पिता बुरी तरह घायल हो गया

रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शराब का लती मृतक प्राण सिंह बघेल घटना वाले दिन शराब पीकर घर आया और पत्नी मीना बघेल से गली-गलौज करने के बाद उसे खूब मारा-पीटा. बेटे लवकुश ने विरोध किया तो मृतक ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक उठा ली. बताया जाता है कि बंदूक छुड़ाने के प्रयास में बंदूक से गोली चल गई और पिता बुरी तरह घायल हो गया.

Beti Bachao, Beti-Padhao: जन्म के बाद बेटी को नशेड़ी पिता ने जमीन पर पटक दिया...गनीमत रही कि

बंदूक से निकली गोली मृतक के सीने में जा लगी, जिससे पिता घायल हो गया. कलयुगी बेटे ने फिर लाइसेंसी बंदूक से पिता के सीने में दो और गोली उतार दी. इससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई. फिर हत्या का राज छुपाने के लिए परिजनों ने मिलकर आत्महत्या की कहानी बना दी.

मृतक की पत्नी मीना से सख्ती के साथ पूछताछ के बाद खुला हत्या का राज

थाना प्रभारी बलविंदर ढिल्लन ने बताया कि जांच के दौरान माथा खटका कि आत्महत्या करने वाला व्यक्ति अपने आप को एक गोली मार सकता है, लेकिन मृतक प्राण सिंह को तीन गोलियां लगी थी. मामले में जब लगातार जांच पड़ताल की गई और मृतक की पत्नी मीना से सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

ये भी पढ़ें-College Students Rape & Blackmail Case: 'रैगिंग के नाम पर नशा करवाते थे और फिर दुष्कर्म करते थे आरोपी' NHRC के सामने पीड़िता का बड़ा खुलासा!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close