Phool Singh Baraiya: मध्य प्रदेश के दतिया जिले की भांडेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का रेप से जुड़ा विवादित बयान सामने आने के बाद सियासत गरमा गई है. बयान का वीडियो वायरल होते ही शनिवार को उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह कथन उनका निजी विचार नहीं है.
बरैया ने दावा किया कि जिस बयान को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह बिहार में दर्शनशास्त्र के पूर्व HOD रहे हरिमोहन झा साहब का है, जिसे उन्होंने केवल एक संदर्भ में उद्धृत किया था.
क्या था विवादित बयान
मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल मचाने वाले बयान में फूल सिंह बरैया ने कहा था कि “खूबसूरत लड़की दिख जाए तो दिमाग विचलित हो सकता है, रेप हो सकता है.” इस बयान के सामने आते ही विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी.
जिस बयान को लेकर मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वह मेरा स्वयं का बयान नहीं है। वह बयान हरिमोहन झा साहब का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के एचओडी रह चुके हैं। मैंने उस कथन को केवल एक संदर्भ में कोट किया था। मैं स्वयं उस बयान से सहमत नहीं हूँ।
— MP Congress (@INCMP) January 17, 2026
: विधायक श्री फूल सिंह बरैया. pic.twitter.com/mEkiF5z8VO
‘मैं इस कथन से सहमत नहीं हूं': बरैया
भारी विरोध के बाद विधायक बरैया ने कहा कि “मैं इस कथन से सहमत नहीं हूं. यह हरिमोहन झा साहब की पुस्तक ‘खट्टर काका' से लिया गया संदर्भ था. मेरा उद्देश्य किसी भी तरह से ऐसे विचारों का समर्थन करना नहीं था.” उन्होंने दोहराया कि उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया है.
भाजपा का हमला, माफी और निष्कासन की मांग
भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने इस बयान को “बीमार और अपराधी मानसिकता” करार देते हुए कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी सोच के साथ खड़ी दिखाई दे रही है और राहुल गांधी तथा प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को इस पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए या फिर विधायक को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए.
फूल सिंह बरैया के इस बयान से जुड़े अन्य वीडियो और खबरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन पर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है.
विवाद से जुड़े अन्य VIDEO और खबरें यहां देखें
ये भी पढ़ें: महिलाओं के साथ यौन हिंसा पर कांग्रेस विधायक की बेहूदी बातें, बीजेपी ने सीधे राहुल गांधी से पूछे सवाल
ये भी पढ़ें: फूलसिंह बरैया MLA ने क्यों बोला था-'मैं करवा लूंगा मुंह काला', अब खूबसूरती को बता रहे रेप की वजह, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें: Phool Singh Baraiya Net Worth: करोड़ों का कर्ज, 3 बंदूक और रेप पर बेहूदा थ्योरी, MLA फूलसिंह बरैया कौन हैं?