विज्ञापन

Shah Visit AIIMS: कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में घायल सुरक्षाबलों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, जवानों से पूछा कुशलक्षेम

छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में मारे गए कुल 31 नक्सिलयों में से 28 नक्सलियों की पहचान हो गई है. इनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों की डेड बॉडी रिकवर कर ली गई थी.

Shah Visit AIIMS: कर्रेगुट्टा ऑपरेशन में घायल सुरक्षाबलों से मिले गृह मंत्री अमित शाह, जवानों से पूछा कुशलक्षेम
Home Minister Amit Shah met injured Soldiers in aiims

Amit Shah Visit AIIMS: छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ों पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया. इस ऑपरेशन में 18 जवान भी घायल हुए. गुरुवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती घायलों का हाल-चाल पूछने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने जवान से उनका कुशलक्षेम पूछा. इस नक्सल अभियान में 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली मारे गए थे. 

छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के पहाड़ पर 21 दिनों तक चले एंटी नक्सल ऑपरेशन में मारे गए कुल 31 नक्सलियों में से 28 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. इनमें 16 महिला नक्सली और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं. सभी नक्सलियों की डेड बॉडी भी रिकवर कर ली गई थी.

दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'

साल 2025 में अब तक सुरक्षाबलों के हाथों मारे जा चुके हैं 197 नक्सली

गौरतलब है 21 मई से 11 मई तक छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ पर एंटी नक्सल अभियान चलाया गया. साल 2025 में अब तक सुरक्षाबलों के हाथों 197 नक्सलियों को मारा जा चुका है, जबकि 718 नक्सलियों ने सरेंडर कर चुके हैं. नक्सलियों को मार गिराने ने अदम्य साहस का परिचय दिया और 45 डिग्री की गर्मी में ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

दिल्ली एम्स में भर्ती घायल जवानों से मिलने एम्स पहुंचे गृह मंत्री शाह

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा हिल्स (केजीएच) में नक्सल विरोधी अभियान में घायल होने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हुए सुरक्षाकर्मियों से मिलने एम्स पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा. उधर, ऑपरेशन की समाप्ति के बाद सीएम साय गलगम में फोर्स के जवानों से सीधी बात की. 

College Students Rape & Blackmail Case: 'रैगिंग के नाम पर नशा करवाते थे और फिर दुष्कर्म करते थे आरोपी' NHRC के सामने पीड़िता का बड़ा खुलासा!

21 मई से 11 मई तक चले कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ पर चले अभियान की सफलता के बाद सीएम विष्णुदेव साय जवानों से मिले, जहां  DRG के जवान ASI अर्जुन तेलंग ने जवान कैंप में सामने आने वाली समस्याओं और अभियान के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी और अनुभव साझा किए.

छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा मुठभेड़ में 18 जवान हुए थे घायल

कर्रेगुट्टा में 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी आपरेशन पर जानकारी साझा करते हुए DG CRPF ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन बहुत ही विषम परिस्थितियों में अंजाम दिया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों को चौपर से लाया और ले जाया गया. इस ऑपरेशन में 18 जवान घायल हुए, जो अब खतरे से बाहर है. 

21 दिनों चले नक्सल विराधी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 31 नक्सली

21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी ऑपरेशन में कुल 31 नक्सली मारे गए और सर्च ऑपरेशन में हथियार बनाने की चार फैक्ट्री बरामद की गई. मारे गए 31 नक्सली में से 28 की शिनाख्त हो चुकी है, जिन पर एक करोड़ 72 लाख का इनाम है. इसके दौरान 214 माओवादी ठिकानों और बंकरों को ध्वस्त किया गया. 12 हजार Kg खाद्य सामग्री बरामद की गई.

यहां खतरनाक स्तर तक गिर गया भू-गर्भ जल, हैंडपंप और कुएं सूखने से बूंद- बूंद पानी को तरस रहे लोग

छ्त्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर के कर्रेगुट्टा के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में 21 दिनों तक चले अभियान में नक्सलियों से दो-दो हाथ करना सुरक्षा बलों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. अधिकारियों की मानें, तो बस्तर क्षेत्र में शुरू हुआ अभियान सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक था. 

ऑपरेशन में शामिल थे DRG, STF, स्टेट पुलिस और CRPF के 10 हजार जवान

इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल थे. अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायक भूमिका में थी.

ये भी पढ़ें- NH-30: मौत का हाइवे, अकेले साल 2024 में हुए 298 सड़क हादसों में 198 लोगों ने गंवाई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close