विज्ञापन

पैर धुलवाकर पानी पीने को मजबूर करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ओबीसी वर्ग के युवक से पैर धुलवाकर पानी पिलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आरोपी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

पैर धुलवाकर पानी पीने को मजबूर करने के मामले में हाईकोर्ट सख्त, NSA के तहत कार्रवाई के निर्देश

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में ओबीसी वर्ग के युवक से पैर धुलवाकर पानी पिलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. जबलपुर स्थित मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने आरोपी के खिलाफ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने कहा कि यह जातीय भेदभाव और मानवीय गरिमा का गंभीर उल्लंघन है.

मुख्य न्यायाधीश अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति प्रदीप मित्तल की खंडपीठ ने मंगलवार को मामले का स्वतः संज्ञान लिया और दमोह पुलिस को निर्देश दिया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 और 133 जोड़ी जाएं तथा घटना मंदिर परिसर में होने से धारा 196(2) भी लागू की जाए.

हिंदू समाज का आंतरिक सौहार्द में

हाईकोर्ट ने जातीय हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हर वर्ग अपनी जातीय पहचान को गर्व से प्रदर्शित कर रहा है, जिससे हिंदू समाज का आंतरिक सौहार्द खतरे में है. न्यायालय ने दमोह पुलिस और प्रशासन को आदेश दिया है कि वीडियो में दिखने वाले सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी तुरंत कार्रवाई की जाए. मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी.

क्‍या है मामला?

दरअसल, दमोह जिले में पटेरा ब्लॉक के सतरिया गांव में बीते दिनों शराबबंदी का फैसला किया गया था. गांव के सभी लोगों ने तय किया कि कोई भी अब शराब नहीं बेचेगा. अगर, कोई ऐसा करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद गांव में रहने वाले युवक अन्नू पांडे शराब बेचते पकड़ा गया. उसकी सजा का फैसला हुआ, जिसके त‍हत अन्‍नू ने पूरे गांव में घूमकर माफी मांगी और 2100 रुपये का जुर्माना भी द‍िया. यह मामला यहीं खत्‍म होना चाहिए था, लेकिन ओबीसी समाज के युवक पुरुषोत्तम ने अन्नू पांडे की AI से जूते की माला पहने एक फेक तस्‍वीर सोशल मीड‍िया पर पोस्‍ट कर दी.

फोटो सामने आते ही गांव में व‍िवाद बढ़ गया. इसके बाद पुरुषोत्तम कुशवाह ने वह पोस्‍ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक मामले ने तूल पकड़ लिया. बताया जा रहा कि इसके बाद दूसरे समाज ने पुरुषोत्तम से अन्नू के पैर धोकर माफी मांगने को कहा गया. इसके बाद पुरुषोत्तम ने अन्नू के पैर धोकर पानी पिया और माफी मांगी. साथ ही 5100 रुपये के जुर्माना के तौर पर दिए.

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसके वीडियो बना ल‍िए जो अब सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे है. वीड‍ियो सामने आने के बाद थाना पटेरा पुलिस ने घटना को लेकर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने अन्नू को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी युवक के साथ उसके सहयोगियों को भी पुल‍िस ने पकड़ा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close