
Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम प्रतापगढ़ में आयोजित 'संविधान गौरव सम्मान' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व और इसके जन-कल्याणकारी स्वरूप पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यह संविधान सभी नागरिकों को समानता, स्वतंत्रता और न्याय प्रदान करता है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को किया याद
राज्यपाल पटेल ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनकी दूरदृष्टि और प्रयासों ने भारत को ऐसा संविधान दिया, जो सभी वर्गों को सशक्त बनाता है. उन्होंने शिक्षा को प्रगति की पहली सीढ़ी बताते हुए समाज के वंचित वर्गों, खासकर आदिवासी और अति पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए शिक्षा को अनिवार्य बताया. कार्यक्रम में इन वर्गों के उत्थान में योगदान देने वाले नागरिकों को सम्मानित भी किया गया.
ये भी पढ़ें :- Betul Land Scam: चिचोली जनपद में करोड़ों की जमीन का भूमाफियाओं ने कर दिया बंदरबांट, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
पीएम आवास के हितग्राही के घर पहुंच किया भोजन
इस दौरान राज्यपाल पीएम आवास योजना के हितग्राही अवधेश बारीवा के घर पहुंचे और उनके साथ भोजन भी किया. हितग्राही ने राज्यपाल को बताया कि उन्हें सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है. कार्यक्रम में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें :- गुना एसपी पर गिरी गाज, पद से हटाए गए SP संजीव कुमार, IPS अंकित सोनी को मिली नई जिम्मेदारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)