विज्ञापन

NDTV Special: लाखों रुपये से सरकार ने बनवाया गौशाला, फिर भी सड़कों पर आवारा घूम रहा गोवंश... बड़े हादसों को दे रहा दस्तक

Sheopur Gowansh: श्योपुर में आवारा गोवंश को रखने के लिए लाखों-करोड़ों खर्च करके गौशाला बनाई गई है, लेकिन निरक्षित गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं... शहर की सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशी लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं. सिस्टम के जिम्मेदार इस मामले में चुप्पी साध कर बैठे हुए हैं. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

NDTV Special: लाखों रुपये से सरकार ने बनवाया गौशाला, फिर भी सड़कों पर आवारा घूम रहा गोवंश... बड़े हादसों को दे रहा दस्तक
सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंश

Goshala in Sheopur: शहर हो, गांव हो या गली-मोहल्ले, हर जगह निरक्षित आवारा गोवंश का बसेरा देखने को मिल जाता है. सड़क पर घूमने वाला गोवंश लोगों की जिंदगी पर काल बनता जा रहा है. सरकार आवारा गोवंश के लिए सरकारी खजाने से लाखों-करोड़ों का बजट खर्च कर रही है. एमपी (Madhya Pradesh) में आवारा और निराशिर गोवंश को रखने के लिए सरकार गौशाला बनवा रही है, जिससे सड़को पर गोवंश न घूमे और न ही गांव में किसान की फसल चौपट करें. श्योपुर (Sheopur) में भी आवारा और निरक्षित गोवंश गली-मोहल्ले से लेकर शहर की सड़कों पर घूमते हुए लोगों के लिए हादसों का कारण बन गए हैं. 

खाली पड़ी है लाखों की लागत से बनी गौशाला

खाली पड़ी है लाखों की लागत से बनी गौशाला

गौशाला के लिए सरकार ने खर्ज किए लाखों रुपये

श्योपुर जिले के तीन विकासखंड, श्योपुर, विजयपुर और कराहाल में एमपी सरकार ने करीब 35 से 38 लाख रुपये की राशि से नरेगा के तहत 38 गौशालाएं बनाने का लक्ष्य जिला प्रशासन को दिया है. लेकिन, जिले के अफसरों की उदासीनता के कारण 38 में से महज 11 गौशाला ही बनवाई गई, तो वहीं, दूसरी ओर कहीं गौशाला आधी-अधूरी है, तो कहीं गो संवर्धन बोर्ड से मंजूरी नहीं लेने से कुछ शो पीस की तरह खड़ी है. 

सड़क पर आवारा घूम रहा गोवंश

सड़क पर आवारा घूम रहा गोवंश

मवेशी के हमले में 52 साल के व्यक्ति की गई जान

श्योपुर शहर के वार्ड 21 में रहने वाले 52 साल के एहमद हुसैन के परिवार को आवारा मवेशी ने जिंदगी भर का गम दे दिया. 29 मई 2024 को फल का ठेला लगाने वाले एहमद को घर आते वक्त अपनी चपेट में लेते हुए हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के लिए कोटा रेफर होने के दौरान उनकी मौत हो गई. आवारा सांड ने पति को मौत की नींद सुला दिया और घर की जिम्मेदारी उनकी पत्नी बिलकिस बेगम पर आ गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- कैंसर यूनिट में कटौती के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटाई, 31 करोड़ रुपये से अधिक होने है खर्च, जानें-पूरा मामला

आए दिन लोगों को हो रही परेशानी

सड़क पर खुले में गोवंश के घुमने के कारण लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूसरी ओर, सामाजिक लोग सड़कों पर हादसे का कारण बनने वाले गोवंश को लेकर काफी नाराज हैं. लोगों का कहना है कि अपने पालतू गोवंश को छोड़ने वाले लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई और सजा का कानून बनना चाहिए. श्योपुर में अब तक गोवंश के हमलों मे दर्जनों लोग घायल तो 6 मासूम लोगों की मौत हो चुकी हैं.

ये भी पढ़ें :- लाखों रुपये हर साल जारी होने के बाद भी विदिशा स्टेडियम की हालत खस्ता! पुलिस की तैयारी करने वालों का झलका दर्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close