विज्ञापन

Vidisha Stadium: लाखों रुपये हर साल जारी होने के बाद भी विदिशा स्टेडियम की हालत खस्ता! पुलिस की तैयारी करने वालों का झलका दर्द

Vidisha Stadium Ground Report: विदिशा में एक मात्र खेल स्टेडियम है, जो मेंटेनेंस और विकास के अभाव में पूरी तरह खस्ता हाल हो चुका है. यहां के युवा पुलिस और एथलेटिक्स में जाना चाहते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस स्टेडियम को लेकर स्थानीय खिलाड़ी और आम लोग क्या कहते हैं.

Vidisha Stadium: लाखों रुपये हर साल जारी होने के बाद भी विदिशा स्टेडियम की हालत खस्ता! पुलिस की तैयारी करने वालों का झलका दर्द
Vidisha Sports Stadium: जर्जर स्थिति में है विदिशा का खेल स्टेडियम

Vidisha News in Hindi: मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) हर साल खेल विभाग (Sports Department) को लाखों रुपये का बजट देती है, ताकि प्रदेश के युवा खेलों के जरिए अपना भविष्य संवार सकें. लेकिन, सवाल ये उठता है कि क्या ये बजट जमीनी स्तर पर लागू होता है या सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाता है... इसी सच्चाई की पड़ताल करने के लिए एनडीटीवी विदिशा (Vidisha) के एकमात्र खेल स्टेडियम में पहुंचा, जहां युवाओं का सपना और जमीनी हकीकत के बीच बड़ा फासला नजर आता है... आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

एसपी रोहित कासवानी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

एसपी रोहित कासवानी ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर वाला विदिशा खेल स्टेडियम

विदिशा का एक मात्र खेल स्टेडियम, जो भविष्य के एथलीट्स और देश के रक्षक तैयार करने का दावा करता है, आज खुद अपनी बदहाली पर रो रहा है. रोज सैकड़ों युवा यहां अपने सपनों को पंख देने आते हैं, लेकिन बदले में उन्हें टूटी-फूटी सुविधाएं, जर्जर इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रशासन की बेरुखी देखने को मिलती है.

विदिशा खेल स्टेडियम की हालत जर्जर

विदिशा खेल स्टेडियम की हालत जर्जर

मामले को लेकर एसपी ने कही ये बात

विदिशा के एसपी रोहित कासवानी जब आम नागरिक की तरह ट्रैकशूट पहनकर स्टेडियम पहुंचे, तो उनकी आंखें भी यह हाल देखकर फटी रह गईं. जिस ट्रैक पर बच्चों को दौड़ना चाहिए, वहां कंकड़-पत्थर बिखरे पड़े हैं. वर्कआउट के लिए बना जिम महज दिखावे के लिए रह गया है और बास्केटबॉल कोर्ट की जालियां खुद ही अपनी दास्तान बयां कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- Indore Crime: भंडारे के खाने में नहीं दिया सेव, तो कर दी हत्या... आरोपियों की तलाश में पुलिस

खिलाड़ियों ने बताया अपना दर्द

जब हमारी टीम ने उन युवाओं से बात की, जो यहां पुलिस और सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो उनका दर्द साफ झलक उठा... एक खिलाड़ी ने कहा, "सर, आप ही देख लीजिए इस ट्रैक की हालत! कभी पैर मुड़ जाता है, तो कभी खून निकल आता है. लेकिन, यहां किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है."

ये भी पढ़ें :- Satna News: कैंसर यूनिट में कटौती के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटाई, 31 करोड़ रुपये से अधिक होने है खर्च, जानें-पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close