विज्ञापन

Satna News: कैंसर यूनिट में कटौती के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटाई, 31 करोड़ रुपये से अधिक होने है खर्च, जानें-पूरा मामला

Satna Railway Over Bridge: सतना में बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट में बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं. मुख्तयारगंज रेलवे फाटक पर बन रहे पुल की चौड़ाई को 3.60 मीटर घटा दी गई है. आइए आपको पूरे मामले के बारे में बताते हैं. 

Satna News: कैंसर यूनिट में कटौती के बाद अब रेलवे ओवर ब्रिज की चौड़ाई घटाई, 31 करोड़ रुपये से अधिक होने है खर्च, जानें-पूरा मामला
सतना के मुख्तयारगंज रेलवे ओवर ब्रिज में बार-बार आ रही बाधाएं

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग के मुख्तयारगंज में 31 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) की 3.60 मीटर चौड़ाई को निर्माण एजेंसी सेतु निगम ने गुपचुप तरीके से कम कर दिया है. पास के मेडिकल कॉलेज कैंसर यूनिट (Medical College Cancer Unit) के बाद यह कटौती की गई. अब इस आरओबी की चौड़ाई 12 की जगह 8.40 मीटर कर दी गई है. मुख्तयारगंज का आरओबी की चौड़ाई का अंदाजा सेमरिया चौक पर बने फ्लाई ओवर के बिरला रोड की और जाने वाली शाखा से लगाया जा सकता है. मुख्तयारगंज आरओबी की तय की गई चौड़ाई में ट्रैफिक लोड बढ़ने पर वाहनों को निकलने में समस्या होगी. 

कई बार हो चुका है रेलवे ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट में बदलाव

कई बार हो चुका है रेलवे ओवर ब्रिज प्रोजेक्ट में बदलाव

60 साल पुराने रेलवे ओवर ब्रिज को अच्छा बता रहे लोग

मुख्तयारगंज में बन रहे आरओबी की चौड़ाई को कम किए जाने को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. अब यहां के लोग सिविल लाइन से सर्किट हाउस चौक के बीच बने 60 साल पुराने आरओबी को बेहतर बताया जा रहा है, जो मौजूदा समय में साढ़े 12 मीटर चौड़ा और दोनों तरफ साढ़े तीन मीटर में फुटपाथ बना हुआ है.

बदलाव का जिम्मेदार कौन

जानकारी के मुताबिक, शहर में दूसरे प्रोजेक्टों की तरह मुख्तयारगंज में बन रहे 650 मीटर लंबे आरओबी में भी कई बदलाव किए गए हैं. सेतु निगम ने रेलखंड के दोनों तरफ के हिस्सों को पहले 12-12 मीटर चौड़ा करने का प्रोजेक्ट तैयार किया, लेकिन मुख्तयारगंज के क्षेत्र में कई लोगों के भवन को गिराना पड़ता, जिसमें फिर से बदलाव किया गया और उस क्षेत्र में ब्रिज की चौड़ाई को कम कर 8.40 मीटर कर दिया गया. इसी तरह, सिविल लाइन एरिया में भी 12 मीटर की जगह 8.40 मीटर चौड़ाई कर दी गई. एक तरह से आरओबी की चौड़ाई को कम करने के लिए प्रोजेक्ट में बदलाव किए गए.

ये भी पढ़ें :- Bhopal Fire : गोविंदपुरा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, राहत और बचाव कार्य जारी

इन प्रोजेक्टों में की गई कटौती

सतना में कई प्रोजेक्ट में कटौती की गई है. हवाई अड्डे के रनवे को केवल 1200 मीटर कर दिया गया, जिससे प्लेन उतर नहीं पा रहे. मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट को कम कर दिया गया जिससे बजट भी काट दिया गया. इसके साथ ही, सेमरिया चौक के ओवरब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन में बार-बार बदलाव हुए जिससे प्रोजेक्ट लेटलतीफी का शिकार हुआ.

ये भी पढ़ें :- Indore Crime: भंडारे के खाने में नहीं दिया सेव, तो कर दी हत्या... आरोपियों की तलाश में पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close