
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव ( Assembly Election 2023) को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्मा गया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने स्टार प्रचारकों की लंबी फौज उतार दी है. यहां मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) भी इस मामले में कम नहीं है.
उनके भी कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतरने वाले हैं. ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ ये दोनों पार्टी ही प्रचार के मामले में जोर लगा रही हैं, बल्कि मध्य प्रदेश में विंध्य के रास्ते प्रवेश करने वाली बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी.
रूठों को मनाने की होगी कोशिश
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों का टूर प्रोग्राम जारी हो चुका है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को सतना और मैहर में सभाएं करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान 2 दिन तक सतना में रहेंगे. इस दौरान रोड शो में जनता से जुड़ने के साथ ही अपने रूठों को मानने की कोशिश भी होगी.
पीएम मोदी 7 नवंबर को करेंगे सभा
सिंधिया मैहर के भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे. इसी प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 3 नवंबर को रीवा पहुंचेंगे, यहां वो कई विधानसभा में सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद सतना में भाजपा के सबसे बड़े स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को आएंगे और सभी विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए एक साथ सभा कर वोटरों से जिताने की अपील करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Election : कमलनाथ ने CM शिवराज को घेरा, कहा-जिस दिन वह झूठ नहीं बोलते, उस दिन उन्हें खाना नहीं पचता
बीएसपी सुप्रीमों का दौरा भी तय
भारतीय जनता पार्टी के तमाम दिग्गजों के रोड शो के बाद बसपा की प्रमुख मायावती 8 नवंबर को सतना पहुंचेंगी. इस दौरान वो बीटीआई मैदान में सभा करते हुए अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी. मायावती की सभा के बाद कांग्रेस के नेताओं की एंट्री होगी. विंध्य क्षेत्र की 15 विधानसभा सीट को कवर करने सतना और रीवा जिले में कांग्रेस के दो दिग्गज नेता चुनावी सभाएं करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ 9 नवंबर को सतना में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. इसी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा रीवा जिले में सभा करेंगी. सतना के कार्यक्रम के बाद कमलनाथ रीवा जाएंगे, जहां पर वो प्रियंका के साथ सभाओं और रोड शो में शामिल होंगे.