Madhya Pradesh Assembly Election 2023 News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नवंबर को विधानसभा चुनावों (Assembly Election) की वोटिंग होनी है. राजनीतिक पार्टियां (Political Parties) भी आने वाले चुनाव को देखते हुए अपना-अपना कुनबा बढ़ाने में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में रविवार को बालाघाट जिले (Balaghat District) की वारासिवनी (Waraseoni) विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh Chouhan) और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.
दे रहे थे भाजपा को समर्थन
प्रदीप जायसवाल मध्य प्रदेश खनिज निगम के अध्यक्ष भी हैं. मुख्यमंत्री आवास में जायसवाल का सीएम ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी दिया गया. जायसवाल कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री भी रहे हैं. हालांकि 2020 से वह बिना शर्त भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे थे, जिससे उनके भाजपा में आने के कयास काफी पहले से लगाए जा रहे थे और ऐसा विधानसभा चुनाव से पहले हो भी गया.
ये भी पढ़ें: MP Congress list 2023: अशोकनगर से BJP अभी तक नहीं उतार पाई प्रत्याशी, कांग्रेस ने ठोक दिया ताल
बढ़ सकती हैं राजनीतिक सरगर्मियां
गौरतलब है कि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने कई जगह अपने प्रत्याशी (Candidate) उतार दिए हैं और कई जगह अब भी किसी को टिकट नहीं दिया गया है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: पीतंबरा माई के आंगन में सीएम शिवराज का ऐलान, रिकॉर्डतोड़ विकास किया है, रिकार्डतोड़ जीतेगी भाजपा