
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (MP Vidhansabha Chunav 2023) में शुक्रवार 230 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह है इस बात का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है कि इंदौर (Indore) में पहली बार बोल, सुन और देख नहीं पाने वाली 32 वर्षीय महिला ने जिंदगी में पहली वार मतदान का प्रयोग किया. कहा जा सकता है कि शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 15.55 लाख लोगों में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं. दरअसल, बत्तीस साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकती है और उन्होंने शुक्रवार को अपने जीवन में पहली बार मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की.
गुरदीप ने पहली बार किया मतदान
गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत कौर ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, 'मेरी बहन ने अपनी जिंदगी में पहली बार मतदान किया. वोट देने के लिए वह पिछले कई दिन से उत्साहित थी.' हरप्रीत ने बताया कि प्रशासन की मंजूरी के आधार पर उन्होंने मतदान केंद्र में अपनी बहन की वोट डालने में मदद की. उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने मतदाता सूची में गुरदीप का नाम इस साल ही दर्ज कराया था.
ये भी पढ़े: MP Election 2023: "MP में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली..." वोट डालने के बाद बोले सीएम शिवराज
गुरदीप ना बोल सकती है और ना ही देख सकती है
गुरदीप इस साल मई में तब भी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आयोजित 10 वीं की परीक्षा स्वाध्यायी विद्यार्थी के रूप में उत्तीर्ण की थी. अधिकारियों के मुताबिक, यह मंडल के इतिहास का पहला मामला है, जब बोल, सुन और देख नहीं पाने वाले किसी उम्मीदवार ने हाईस्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा उत्तीर्ण की.
अधिकारियों ने बताया कि गुरदीप की विशेष स्थिति को देखते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियमों के मुताबिक परीक्षा के दौरान सांकेतिक भाषा का जानकार सहायक लेखक मुहैया कराया गया था.
ये भी पढ़े: MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट, किया 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा