विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट, किया 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

Madhya Pradesh Election 2023 : बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने स्मार्ट मतदान केंद्र में वोट डाला. उन्होंने बीजेपी की सरकार बनने का दावा भी किया.

MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट, किया 150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
फाइल फोटो

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा के चुनावों की वोटिंग चल रही है. बीजेपी (BJP) के महासचिव और इंदौर-1 क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय (Kailah Vijayvargiya) ने भी शुक्रवार को अपना वोट डाला. उन्होंने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 230 में से 150 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी और सत्ता में बरकरार रहेगी.

अपनी पार्टी की जीत का किया दावा

विजयवर्गीय ने अपने नंदानगर स्थित घर में पूजा-पाठ के बाद एक सरकारी महाविद्यालय में बने 'स्मार्ट' मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘हम राज्य में 150 से ज्यादा सीट जीतकर एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं''

ये भी पढ़े MP Election 2023: "MP में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली..." वोट डालने के बाद बोले सीएम शिवराज

"लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूरी"

उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों खासकर शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए. मध्य प्रदेश में शुक्रवार को मतदान चल रहा है, मतदाताओं में भारी उत्साह दिख रहा है. सागर और ग्वालियर से 85-85 साल की महिल मतदान करने मतदान केंद्र पहुंची है. कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी के बड़े नेता है और इस क्षेत्र से बीजेपी की नैया पार करने की जिम्मेदारी उन्हीं के ऊपर है.

ये भी पढ़ें MP Election : निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन' राजकुमार राव ने मध्य प्रदेश चुनाव में मतदान करने की अपील की

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close