Madhya Pradesh-Chhattisgarh Hindi News Live: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से हर दिन कई खबरें सामने आती है, जो चर्चा का विषय बन जाती हैं. दोनों राज्यों से जुड़ी खबरें आप यहीं पढ़ सकते हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पेयजल के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप में कई लोगों की मौत के मामले में मंगलवार को न्यायिक जांच का आदेश दिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गौमाता पर बनी पहली फिल्म-'गोदान' का ‘ट्रेलर लॉन्च' किया. अगर आप ही एक ही क्लिक कर पर एमपी और छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ना चाहते हैं तो इसी लिंक से जान सकते हैं.
इंदौर पानी त्रासदी की होगी न्यायिक जांच
इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पेयजल से उल्टी दस्त का प्रकोप दिसंबर के आखिर में शुरू हुआ था और स्थानीय नागरिकों ने इसमें अब तक कम से कम 28 लोगों की मौत का दावा किया है. हालांकि, राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को हाईकोर्ट में भागीरथपुरा के कुल 23 मृतकों के 'डेथ ऑडिट' की रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें संभावना जताई कि इनमें से 16 लोगों की मौत का संबंध दूषित पेयजल के कारण फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से हो सकता है. अदालत ने कहा कि ‘एक स्वतंत्र और विश्वसनीय प्राधिकरण' द्वारा इस मामले की 'तुरंत न्यायिक जांच' किए जाने की आवश्यकता है.
सरकार गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. 'गोदान'फिल्म का ‘ट्रेलर लॉन्च'के दौरान सीएम ने कहा कि गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. गौमाता ना सिर्फ आध्यात्मिक रूप से पूजनीय हैं बल्कि गाय का आर्थिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी बहुत महत्व है. साय ने फिल्म-'गोदान' को छत्तीसगढ़ में कर मुक्त किए जाने की घोषणा की.
रायपुर में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक भर्ती 2023 से संबंधित डी.एल.एड (D.El.Ed.) योग्य अभ्यर्थियों ने बुधवार तड़के फिर से स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के घर के बाहर धरना दिया है. अभ्यर्थी करीब 1 महीने से रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान अभ्यर्थी दूसरी बार गजेंद्र यादव के नया रायपुर स्थित बंगले पर पहुंच गए और शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

छतरपुर जिले में अवैध गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
छतरपुर जिले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंगलवार रात बाइक पर सवार दो तस्करों को अवैध मादक गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बाइक और 1.300 किलो गांजे को बरामद कर लिया है. उनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर भी दर्ज की गई है. तस्कर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ामलहरा की तरफ से आ रहे थे. पैट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने जमुनिया पुल सागर रोड संदेह के आधार पर उन्हें रोका था.
IPS अफसर ने मदरसे के छात्रों से कुरान के साथ-साथ गीता पढ़ने को कहा
मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने यहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक मदरसे के छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे क़ुरान के साथ भगवद् गीता पढ़ने का आग्रह किया और कहा कि इससे उन्हें अपनी राह को “रौशन” करने में मदद मिलेगी. अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (प्रशिक्षण) राजा बाबू सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीहोर जिले के डोहरा गांव में स्थित मदरसे के छात्रों से बात की.
प्रेम-विवाह के फरमान मामले में पुलिस की कार्रवाई
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में प्रेम विवाह के खिलाफ एक विवादास्पद ‘फरमान' सुनाए जाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को छह ग्रामीणों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही उन्हें गांव में शांति बनाए रखने को कहा है. बता दें कि प्रेम-विवाह को लेकर फरमान सुनाए जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिस पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है.