विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

MP Election 2023: कांग्रेस ने युवाओं पर डाले डोरे, तो BJP ने पुराने वादों की दिलाई याद

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. कांग्रेस अपनी नैया पार लगाने के लिए जहां युवाओं पर डोरे डाल रही है. वहीं, भाजपा युवाओं से किए गए पुराने वादों की याद दिलाकर पलटवार कर रही है.

MP Election 2023: कांग्रेस ने युवाओं पर डाले डोरे, तो BJP ने पुराने वादों की दिलाई याद
भोपाल:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की ओर से प्रदेश के फर्स्ट टाइम वोटर्स पर डोरे डालने के प्रयास पर भाजपा (BJP) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश के फर्स्ट टाइम वोटर्स को कांग्रेस (Congress) की तरह बताने पर मध्य प्रदेश भाजपा (MP BJP) अध्यक्ष बीडी शर्मा (BD Sharma) ने करारा प्रहार किया है. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मिस्टर 76 और मिस्टर 77 को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए, कि उनके पुराने वादों का क्या हुआ.

कमलनाथ के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया

दरअसल, कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा था कि 2023 के मप्र विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के 22 लाख से ज़्यादा युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. भाजपा इन युवाओं से डरी हुई है, क्योंकि भाजपा के पास इन युवाओं को देने के लिए न तो अच्छी उच्च शिक्षा है, न प्रशिक्षण, न नौकरी, न रोजगार के अवसर और न ही आने वाले कल के लिए कोई नीति और योजना है. उन्होंने आगे लिखा कि सबसे बड़ी बात ये है कि ये बेहद जागरूक और स्मार्ट जनरेशन है, जो भाजपा के बहकावे, भटकावे, बहलावे और फुसलाना में नहीं आने वाली है.

बीडी शर्मा ने कांग्रेसियों को बताया धोखेबाज


इसके जवाब में बीडी शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को उनके पुराने वादों की याद दिलाते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश का युवा जानता है कि आपने सरकार बनाने के लिए अपने झूठे वादे किए थे. युवाओं को 4 हजार बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, लेकिन 15 महीने की सरकार में अपने एक पैसा किसी युवा को नहीं दिया. शर्मा ने आगे कहा कि युवाओं को पता नहीं क्या-क्या बना रहे थे. आपको शर्म आनी चाहिए, क्योंकि आपने युवाओं को अपमानित करने का काम किया, उनको धोखा दिया, मध्य प्रदेश का युवा आपको इस चुनाव में जरूर जवाब देगा.

ये भी पढ़ें- MP Election 2023: चुनाव से पहले शिवराज सरकार की बड़ी घोषणा, मैहर-पांढुर्णा बनेंगे MP के दो नए जिले
 

युवाओं में बीजेपी की पैठ का किया दावा

इसके साथ ही शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी की युवाओं में अंदर तक पैठ है. शर्मा ने कहा कि हमारा युवा मोर्चा मध्य प्रदेश और देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में PM मोदी और CM शिवराज के नेतृत्व में जो काम हुआ है और युवाओं को जिस प्रकार के अवसर मिले हैं, उसे जन जन तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार इस दिशा में युवा नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रही है. 

ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close