विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Madhya Pradesh Chief Electoral Officer) अनुपम राजन (Anupam Rajan) के अनुसार राज्य में मतदाताओं की संख्या 5,60,60,925 है, जिनमें से 2,88,25,607 पुरुष मतदाता 2,72,33,945 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर मतदाता 1373 हैं.

Madhya Pradesh में 5.60 करोड़ से अधिक वोटर्स, 22 लाख युवा मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
MP चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की
भोपाल:

Bhopal: मध्य प्रदेश चुनाव आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने बुधवार को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी. राज्य में मतदाताओं की संख्या 5,61,36,229 है, जिसमें 75,304 सर्विस वोटर शामिल हैं.

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Madhya Pradesh Chief Electoral Officer) अनुपम राजन (Anupam Rajan) के अनुसार राज्य में मतदाताओं की संख्या 5,60,60,925 है, जिनमें से 2,88,25,607 पुरुष मतदाता 2,72,33,945 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर मतदाता 1373 हैं.

वहीं, राज्य में सर्विस वोटरों की कुल संख्या 75,304 है, जिसमें 73,020 पुरुष और 2,284 महिला वोटर हैं. राजन ने कहा, इसलिए, अंतिम प्रकाशन के अनुसार राज्य में कुल 5,61,36,229 वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. उन्होंने कहा, इसके अलावा, 22,36,564 फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

राजन ने कहा, "2 अगस्त के ड्राफ्ट प्रकाशन और 4 अक्टूबर के अंतिम प्रकाशन के बीच कुल 24,33,965 वोटर्स जोड़े गए. वहीं, 7,50,175 मतदाताओं के नाम हटा दिए गए. इसके अलावा, 15,01,146 मतदाताओं की डिटेल्स में संशोधन किया गया, चाहे वह फोटो बदलने से संबंधित हो या नाम सुधार से संबंधित हो.''

अधिकारी ने यह भी कहा कि मतदाताओं के नाम अभी भी मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. कानूनी प्रक्रिया के मुताबिक, उम्मीदवारों के नामांकन से दस दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

अधिकारी ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनावों में, रतलाम जिले के सैलाना निर्वाचन क्षेत्र में अधिकतम 89.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि अलीराजपुर जिले के जोबट खंड में सबसे कम 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- Gwalior: एक दिन में बांटी दस हजार स्टेशनरी, वोटरों को लुभाने के लिए विधायक की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें- Sihora को जिला बनाने की मांग पर सैकड़ों युवाओं ने निकाला मशाल जुलूस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close