मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म (Madhya Pradesh vidhan sabha chunav 2023) होते ही सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश के राजनीतिक में रस्सा कसी का दौर अभी भी जारी है. दरअसल, चुनाव के बाद अब पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इस बीच खंडवा (Khandwa) जिले की मांधाता विधानसभा (Mandhata Assembly) से कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह (Uttam Pal Singh) ने भाजपा (BJP) विधायक के बेटे पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाए हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी उत्तम पाल सिंह ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तमपाल सिंह ने कहा कि पूरे चुनाव में शराब, साड़ी और पैसे बांटे गए. जिसकी शिकायत तमाम पुलिस के आला अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई. पांच-पांच घंटे कार्यकर्ता थाने में बैठे रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पूरे पुलिस प्रशासन बीजेपी का एजेंट बनकर काम कर रहा था. हमने बार-बार फोन करके शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
उत्तम पाल सिंह ने कहा इस मामले में निर्वाचन आयोग से भी शिकायत की
उत्तम पाल सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले की शिकायत हमने निर्वाचन आयोग से भी की है. साथ ही पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं को इस पूरी जानकारी से अवगत कराया गया है.
ये भी पढ़े: CG News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM टीएस सिंह देव का ऐलान, राजनीति में रहेंगे सक्रिय लेकिन अब नहीं लड़ेंगे चुनाव