विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2023

MP Election 2023: अमित शाह मध्यप्रदेश के 3 दिवसीय दौरे पर, 230 विधानसभा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

शाह जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), भोपाल (Bhopal), छतरपुर (Chhatarpur), रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore) और ग्वालियर (Gwalior) की यात्रा करेंगे, जहां वह संभागीय बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

MP Election 2023: अमित शाह मध्यप्रदेश के 3 दिवसीय दौरे पर, 230 विधानसभा कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
भोपाल:

MP Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह जबलपुर (Jabalpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), भोपाल (Bhopal), छतरपुर (Chhatarpur), रीवा (Rewa), शहडोल (Shahdol), उज्जैन (Ujjain), इंदौर (Indore) और ग्वालियर (Gwalior) की यात्रा करेंगे, जहां वह संभागीय बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

विज्ञप्ति के मुताबिक, गृह मंत्री शनिवार दोपहर 12.50 बजे जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास आदिवासी शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देंगे.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि वह एक दिन उज्जैन में बिताएंगे, महाकाल मंदिर के दर्शन करेंगे और एक रोड शो में भी भाग ले सकते हैं. 

गृह मंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक दौरे के पहले दिन वह जबलपुर में क्षेत्र के नेताओं के साथ बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद वह छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह सीधे भोपाल जाएंगे, जहां वह भोपाल और नर्मदापुरम क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इन दोनों क्षेत्रों में कुल 36 विधानसभा सीटें हैं.

 दौरे के दूसरे दिन वह सागर क्षेत्र के खजुराहो में एक बैठक में भाग लेंगे और 26 विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव पर चर्चा करेंगे. इसके बाद वह रीवा और शहडोल क्षेत्र में बैठकें करेंगे. इस क्षेत्र में कुल 30 विधानसभा सीटें हैं. शहडोल में बैठक के बाद शाह उज्जैन पहुंचेंगे, महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे और फिर एक रोड शो में हिस्सा लेंगे.

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी.
 

ये भी पढ़ें- CG Election 2023 : CM भूपेश बघेल ने ठोकी ताल, ED-IT को कुत्ता-बिल्ली बताया, कहा- न डरेंगे, न झुकेंगे

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस ने बागी विधायक अनूप नाग को पार्टी से निकाला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close