Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 17 नंवबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं. वहीं 2 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद अब प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur) जिले की सभी 6 विधानसभा सीटों पर कुल 84 उम्मीदवार मैदान में हैं.
महाराजपुर के हैं ये हाल
जिले के विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर में 13 उम्मीदवारों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से नीरज दीक्षित, भारतीय जनता पार्टी से कामाख्या प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी से अजय दौलत तिवारी, भागीदारी पार्टी से राकेश प्रजापति, निर्दलीय सचिन चौरसिया, बहुजन समाज पार्टी से इंजी. महेश चन्द्र कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से इंजी. के.आर. पटेल, निर्दलीय पुष्पेन्द्र अग्रवाल, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) परसराम पाल, जन अधिकार पार्टी से गिरजा प्रसाद कुशवाहा, निर्दलीय पुरूषोत्तम नायक पुजारी, निर्दलीय रामपाल अहिरवार, निर्दलीय नृपत कुशवाह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चंदला में 9 उम्मीदवार
बात करें विधानसभा क्षेत्र चंदला की तो यहां से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं जिसमें लोकजन शक्ति पार्टी से लखन लाल अनुरागी, इंडियन नेशनल कांग्रेस से हरप्रसाद अनुरागी, समाजवादी पार्टी से पुष्पेन्द्र कुमार अहिरवार, बहुजन समाज पार्टी से डी.डी. अहिरवार, राष्ट्रवादी भारत पार्टी से राजा भईया प्रजापति, जन अधिकार पार्टी से योगेश प्रजापति, भारतीय जनता पार्टी से दिलीप अहिरवार, निर्दलीय रामदीन अहिरवार, निर्दलीय प्रेमचन्द्र वर्मा अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
राजनगर से हैं 19 प्रत्याशी
वहीं विधानसभा क्षेत्र राजनगर में 19 उम्मीदवार इस बार विधायक बनने की होड़ में हैं. भारतीय जनता पार्टी से अरविन्द पटैरिया, इंडियन नेशनल कांग्रेस से विक्रम सिंह, समाजवादी पार्टी से बृजगोपाल पटेल, बहुजन समाज पार्टी से डा. घासीराम पटेल, निर्दलीय पूनम अहिरवार, मालवा कांग्रेस से मु. इमरान, निर्दलीय दशरथ कुशवाहा, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से राजकुमार चौरसिया, निर्दलीय बीरेन्द्र पटेल, आम आदमी पार्टी से राजू पाल, निर्दलीय नीरज भैया जी, जन अधिकार पार्टी से हरिमोहन अहिरवार, निर्दलीय भूरा पटेल, निर्दलीय उमाकांत नामदेव, निर्दलीय विपिन शर्मा, निर्दलीय विपिन, जनता दल (यूनाईटेड) रामकुंवर रैकवार, निर्दलीय अजय सिंह यादव, निर्दलीय प्रमोद कुमार इस बार आपस में विधायक बनने के लिए जोर आजमा रहे हैं.
छतरपुर में हैं 14 दावेदार
विधानसभा क्षेत्र छतरपुर में 14 उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी से ललिता यादव, बहुजन समाज पार्टी से डीलमणि सिंह उर्फ बब्बू राजा बुंदेला, निर्दलीय दीपक अहिरवार, जन अधिकार पार्टी से प्रेमचन्द्र अहिरवार, समाजवादी पार्टी से बेनी प्रसाद चंसौरिया, निर्दलीय ललता यादव, आम आदमी पार्टी से भागीरथ पटेल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया, निर्दलीय नवाब खान, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से रामचरण अहिरवार, निर्दलीय हरिशचन्द्र राज, निर्दलीय मनोज कुमार अग्रवाल, सपाक्स पार्टी से एड. राजा प्रजापति, निर्दलीय जवाहर लाल द्विवेदी अपनी ्अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
बिजावर में 14 उम्मीदवार
विधानसभा क्षेत्र बिजावर में 14 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से भारतीय जनता पार्टी से बब्लू राजेश शुक्ला, इंडियन नेशनल कांग्रेस से चरण सिंह यादव, समाजवादी आम जनता दल से रिषि राज यादव, बहुजन समाज पार्टी से महेन्द्र कुमार गुप्ता के साथ साथ कुछ और उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:MP Election : करप्शन, क्राइम और कमीशन... कमलनाथ की 15 महीने की सरकार पर शिवराज का निशाना
मलहरा में विधायक बनने के लिए हैं 15 उम्मीदवार आमने-सामने
विधानसभा क्षेत्र मलहरा में 15 उम्मीदवार इस सीट से विधायक बनने के लिए लड़ रहे हैं. इनमें निर्दलीय करन सिंह लोधी, भारतीय जनता पार्टी से कुुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी, निर्दलीय धर्मेन्द्र कुमार साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस से बहिन रामसिया भारती, आम आदमी पार्टी से चन्दा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से देवेन्द्र लोधी, निर्दलीय अर्जुन सिंह चंदेल, बहुजन समाज पार्टी से लखन रामटोरिया, निर्दलीय हरि सींग गौड़, निर्दलीय नारायण अहिरवार, निर्दलीय पन्चू अहिरवार, निर्दलीय बालकिशन काछी, विंध्य जनता पार्टी से अनुज दिनेश यादव, निर्दलीय आशुतोष पाठक, निर्दलीय सरमना कुशवाहा इस बार लड़ रहे हैं.