विज्ञापन

पीएम मोदी ने चखा सीधी का खास पेड़ा, वाद्य यंत्र के साथ सांसद ने भेंट की बाघों की तस्वीर, रखी ये... मांगें

MP Dr. Rajesh Mishra Met PM Modi With His Family : सीधी संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ. राजेश मिश्रा शुक्रवार को सपरिवार पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बीच पीएम को संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बाघों से गुलजार एक तस्वीर भेंट की . साथ ही संजय टाइगर रिजर्व व विभिन्न क्षेत्रों में विकास को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा भी की गई है.

पीएम मोदी ने चखा सीधी का खास पेड़ा, वाद्य यंत्र के साथ सांसद ने भेंट की बाघों की तस्वीर, रखी ये... मांगें

PM Narendra Modi :  पीएम नरेंद्र मोदी और सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की शुक्रवार को खास मुलाकात हुई. इस मुलाकात के दौरान सांसद का परिवार भी पीएम से मिला. सीधी की पहचान रखने वाले संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की उछल कूद की एक सुंदर तस्वीर पीएम मोदी को भेंट की. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम विषयों में चर्चा की है. मांगें रखीं. इस दौरान पीएम ने सीधी जिले के प्रसिद्ध चौपाल के पेड़े को चखा. बता दें, चौपाल का पेड़ा काफी प्रसिद्ध है. दूर-दूर से लोग आकर के चौपाल के पेड़े को खाने के साथ ही खरीद कर घर भी ले जाते हैं.

मादर वाद्य यंत्र को पीएम देखते ही नजर आए खुश 

Latest and Breaking News on NDTV

सांसद ने प्रधानमंत्री को प्रसिद्ध वाद्य यंत्र मादर को भी भेंट किया है, जिसे नृत्य के समय बजाया जाता है, और इसी के धुन पर लोक कला में नृत्य किया जाता है. मादर को देखकर के प्रधानमंत्री काफी खुश नजर आए. क्योंकि यह प्राचीन परंपरा है, जो अभी विलुप्त होती जा रही है. सीधी जिले में इसे बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जाते हैं.

पीएम मोदी को सांसद ने बताया कि सीधी जिले में लोक कला में मादर वाद्य यंत्र काफी महत्व रखता है. यहां के लोग लोक कला के प्रति काफी लगाव रखते हैं, जिसमें बकवा गांव लोक कला के लिए ही जाना जाता है.

 सांसद ने पीएम से की ये बड़ी मांगें 

सांसद ने प्रधानमंत्री से सीधी के मनकीसर में कृषि अनुसंधान संस्थान, सिंगरौली के देवसर में केंद्रीय विद्यालय, ब्यौहारी के बाणसागर डैम में भारतीय जलसेना के प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिए की मांग की है.सांसद डॉ. राजेश मिश्र ने पीएम को दुबरी आने का आमंत्रण देते हुए बताया कि “मोहन” नामक सफेद शेर सर्वप्रथम दुबरी में ही मिला था, अति प्राचीन चंदरेह शिव मंदिर, सुप्रसिद्ध विद्वान बीरबल जी की जन्मस्थली मां चंडी धाम घोघरा, माड़ा की गुफाएं जैसे अनेक धार्मिक, आध्यात्मिक व पर्यटन स्थल भी हैं.

खनिज संपदाओं से भी परिपूर्ण है लोकसभा क्षेत्र

संसदीय क्षेत्र खनिज संपदाओं से भी परिपूर्ण है, पर तीनों जिलों में विकास को और भी गति देने की नितांत आवश्यकता है.मनकीसर ग्राम पंचायत में कृषि विभाग की 100 एकड़ भूमि में फ़ार्म संचालित है. यहां यदि कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना की जाती है, तो कृषि आधारित जिला सीधी के किसानों व छात्र छात्राओं को आधुनिक व उन्नत जैविक खेती की ओर प्रेरित करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल होगी.

ये भी पढ़ें- ट्रेन हत्या कांड में बड़ा एक्शन, युवक को पीट-पीटकर मारने के आरोप में तीन किन्नर गिरफ्तार

पीएम ने दिया आश्वासन

सांसद ने कहा कि सिंगरौली जिले के देवसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करना, जिला मुख्यालय से सुदूर रहने वाले छात्र-छात्राओं के हित में ऐतिहासिक कदम होगा. ब्यौहारी जनपद पंचायत अंतर्गत बाणसागर में वृहद बाणसागर डैम स्थित है, जिसका लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री “भारत रत्न” अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था. वहीं, बाणसागर डैम अत्यंत वृहद होने के कारण भारतीय जलसेना का प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने हेतु आग्रह है. यहां बाणसागर कॉलोनी विस्थापित होने के पश्चात मुख्यालय बनाने के लिए पर्याप्त शासकीय भूमि भी उपलब्ध है. सांसद की मांगों पर पीएम ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया.

ये भी पढ़ें- CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्रेडिट कार्ड बकाया के नाम पर करते थे ठगी, अब पुलिस की पकड़ में आए चार जालसाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close