विज्ञापन

CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्रेडिट कार्ड बकाया के नाम पर करते थे ठगी, अब पुलिस की पकड़ में आए चार जालसाज

CG Cyber Crime: : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सिटी कोतवाली बलौदा बाजार और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए महिला से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

CBI अधिकारी बनकर दिखाते थे डर, क्रेडिट कार्ड बकाया के नाम पर करते थे ठगी, अब पुलिस की पकड़ में आए चार जालसाज
बलौदाबाजार में चार साइबर फ्रॉड के आरोपी पकड़े गए

Chhattisgarh Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में चार साइबर फ्रॉड के आरोपी पकड़े गए हैं. सिटी कोतवाली बलौदा बाजार और साइबर सेल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिए महिला से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी झारखंड के धनबाद और ओडिशा के नयागढ़ के रहने वाले हैं. आरोपी खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर, क्रेडिट कार्ड बकाया, मनी लॉन्ड्रिंग केस, सीबीआई जांच और कोर्ट वारंट का डर दिखाकर लोगों से ठगी करते थे. पुलिस ने इनके पास से कई फर्जी बैंक खाते और मोबाइल नंबर बरामद किए हैं.

बलौदा बाजार शहर की एक महिला ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 जनवरी 2025 को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया. कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि उसका क्रेडिट कार्ड बकाया है, जिससे वह मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस सकती है. इसके बाद आरोपी ने व्हाट्सऐप पर एक नकली कोर्ट वारंट भेजा और डराते हुए एक क्यूआर कोड स्कैन कर पैसे जमा करने के लिए कहा. डर के कारण महिला ने 15 से 22 जनवरी के बीच अलग-अलग किश्तों में कुल 3.48 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए. इस दौरान आरोपियों ने उसे वीडियो कॉल कर धमकाया कि अगर वह पैसे नहीं भेजेगी, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

नयागढ़ और धनबाद में दबिश, चार आरोपी गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर झारखंड और उड़ीसा में छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपने नाम पर विभिन्न बैंकों में खाते खोलकर साइबर ठगी की योजना बनाई थी. जब कोई पैसे भेजता था, तो इसमें से 500 से 1000 रुपए खाते के धारक को दिए जाते थे और बाकी रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिदार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में झारखंड के धनबाद निवासी भोला उर्फ रोहित कुमार 22 वर्ष, ओडिशा के रहने वाले बबलू विश्वास 20 वर्ष, कालूराम साहू 23 वर्ष और  शिवशंकर अचारी 23 वर्ष शामिल हैं. 

आरोपियों ने कबूला अपराध, कोर्ट में किए गए पेश

पुलिस पूछताछ में आरोपी भोला उर्फ रोहित कुमार ने स्वीकार किया कि उसने बीए फाइनल तक पढ़ाई की है और ऑनलाइन ठगी कर अवैध लाभ कमाने के लिए गिरोह बनाया. उसने ICICI, PNB, SBI और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में फर्जी खाते खोल रखे थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को 28 मार्च 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश की. पुलिस अन्य म्यूल अकाउंट धारकों की भी पहचान कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close