
Vidisha Crime: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में चलती ट्रेन में हुई एक युवक की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. घटना के 14 दिन बाद पुलिस ने तीन किन्नरों को पानीपत से गिरफ्तार किया है. बता दें कि चलती ट्रेन में किन्नरों ने बेरहमी से एक युवक की हत्या कर दी और फिर उसके शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.
गंजबासौदा से भोपाल अप-डाउन करने वाले आदर्श विश्वकर्मा से कुछ किन्नरों ने 14 दिन पहले पैसे मांगे थे. आदर्श ने इसका विरोध किया, और यहीं से उसकी मौत की कहानी लिखी गई. किन्नरों ने ट्रेन के अंदर ही उसकी बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.
मामला तब सुर्खियों में आया जब ट्रेन का वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में किन्नरों को आदर्श पर हमला करते देखा गया. इसके बाद समाज के लोग सड़क पर उतर आए, प्रदर्शन तेज हुआ और पुलिस पर दबाव बढ़ा.
14 दिन बाद हुई गिरफ्तारी
आखिरकार, 14 दिन बाद पुलिस ने तीन किन्नरों को पानीपत से गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि यह गंजबासौदा थाना क्षेत्र का मामला था. हमारे द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई थी. वीडियो फुटेज और तकनीकी इनपुट्स के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और उन्हें पानीपत से गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- Vidisha: रेप पीड़ित युवती ने किया सुसाइड, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर और गाड़ियों में लगाई आग